scriptदस्यु सुंदरी सीमा यादव ने 50 हजार की सुपारी लेकर भेजे थे शूटर, गोली मार कराई थी शशी की हत्या, अवैध संबंध की बात आई सामने | Bandit Sundari Seema Yadav Had Killed Shashi By Taking a Betel Nut | Patrika News

दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने 50 हजार की सुपारी लेकर भेजे थे शूटर, गोली मार कराई थी शशी की हत्या, अवैध संबंध की बात आई सामने

locationकानपुरPublished: Jul 11, 2021 09:06:49 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-बिठूर में शशी हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा,-शशी के जिस शख्स से थे अवैध संबंध, उसने बेटे के साथ मिलकर दी सुपारी,-दस्यु सुंदरी सीमा यादव को दी थी 50 हजार की सुपारी,-सीमा ने शशी की हत्या के लिए भेजे थे तीन शूटर,

दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने 50 हजार की सुपारी लेकर भेजे थे शूटर, गोली मार कराई थी शशी की हत्या, अवैध संबंध की बात आई सामने

दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने 50 हजार की सुपारी लेकर भेजे थे शूटर, गोली मार कराई थी शशी की हत्या, अवैध संबंध की बात आई सामने

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. बिठूर इलाके में रहने वाली महिला शशी की गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले की जांच पड़ताल में कानपुर पुलिस ने नया खुलासा किया है। शशी की हत्या करने के लिए दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने पचास हजार की सुपारी ली थी। पुलिस ने दस्यु सुंदरी सीमा यादव समेत 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है। बताया गया कि मृतका शशी के जिस शख्स से अवैध संबंध थे, उस शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर सीमा को सुपारी दी थी। फिलहाल पुलिस ने 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर दिया और आरोपियों को जेल भेजा है।
मृतका के भाई ने बिठूर थाने लिखवाया था मुकदमा

दरअसल मृतका के भाई अनिल ने पुलिस को बताया कि शशी का उसके पति संतोष से आठ सालों से विवाद चल रहा है। इसके चलते तीन साल से शशी बिठूर थाना क्षेत्र स्थिति मकसूदाबाद में रह रही थी। उसके दो बेटे ननिहाल सिंहपुर थाना शिवली कानपुर देहात में रहते हैं। वहीं शशी का मंझला बेटा पिता संतोष के साथ औरैया में रहता है। बीते शनिवार को शशी गौतम का खून से सना हुआ शव छत पर मिला था। शशी की गोली मार कर हत्या की गई थी। डीसीपी संजीव त्यागी ने बताया कि शशी नाम की महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले में मृतका के भाई अनिल ने बिठूर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
दस्यु सुंदरी सीमा यादव को दी थी सुपारी

जिसके बाद स्वॉट टीम और बिठूर पुलिस ने जांच शुरू की थी। जिसमें सामने आया कि 2008 से महिला के कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी महेश शर्मा नाम के शख्स से अवैध संबंध थे। डीसीपी ने बताया कि शशी के मकसूदाबाद मकान में महेश शर्मा ने आर्थिक मदद की थी। मगर शशी लगातार महेश शर्मा को ब्लैकमेल कर उसका आर्थिक शोषण कर रही थी। तंग आकर महेश ने अपने बेटे अमित के साथ मिलकर शशी के हत्या की योजना बनाई। फिर शशी की हत्या के लिए दस्यु सुंदरी सीमा यादव को 50000 रुपए की सुपारी दी थी।
शशी हत्या के लिए सीमा यादव ने भेजे थे तीन शूटर

शशी की हत्या करने के लिए दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने अपने तीन शूटरों अनुज, सत्यम शर्मा, अमर यादव को दस-दस हजार रुपए और तमंचा देकर भेजा था। इसके बाद सीमा यादव के तीनों शूटर शुक्रवार आधी रात बाइक से शशी के घर पहुंचे थे। वही छत पर सोते वक्त शशी की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीमा यादव, महेश शर्मा, अमित शर्मा, अमर यादव, अनुराग यादव, सत्यम शर्मा को जेल भेजा है।

ट्रेंडिंग वीडियो