scriptबोली..भगवान शिव ने दिए दर्शन, समाधि लेना जरूरी है, …और फिर महिला ने गड्ढे में ली समाधि | Bid .. Lord Shiva gave darshan, and then woman took samadhi in the pit | Patrika News

बोली..भगवान शिव ने दिए दर्शन, समाधि लेना जरूरी है, …और फिर महिला ने गड्ढे में ली समाधि

locationकानपुरPublished: Feb 10, 2021 08:36:50 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-गड्ढा खुदवाकर अधेड़ महिला ने ली समाधि,-महिला बोली भगवान शिव की उपासना समाधि में करना जरूरी है,

बोली..भगवान शिव ने दिए दर्शन, समाधि लेना जरूरी है, ...और फिर महिला ने गड्ढे में ली समाधि

बोली..भगवान शिव ने दिए दर्शन, समाधि लेना जरूरी है, …और फिर महिला ने गड्ढे में ली समाधि

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर-कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के पुलिस महकमे में खलबली मच गई, जब एक महिला द्वारा घर के चबूतरे पर समाधि लेने की सूचना मिली। दरअसल मढ़ा गांव में एक महिला ने घरवालों से कहा कि भगवान शिव ने उसे दर्शन दिए हैं इसलिए वह उनकी आराधना के लिए जमीन के अंदर समाधि लेगी। उसके इस कार्य ने घरवालों सहित कुछ ग्रामीणों ने भी अंधविश्वासी बनकर उसका साथ दिया। समाधि के ऊपर लोगों ने फूल चढ़ाकर पूजन भजन कीर्तन शुरू कर दिए। सूचना पर एसडीएम सहित पुलिस मौके पर पहुंची। गड्ढा खोदकर महिला को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने स्वस्थ बताया।
दरअसल मढ़ा गांव निवासी रामसजीवन की 52 वर्षीय पत्नी गोमती ने बुधवार सुबह घरवालों से कहा कि उसे रात में भगवान शिव ने दर्शन दिए हैं। इसलिए अब वह समाधि लेकर उनकी उपासना करेगी। जिसकी बात सुनकर घरवाले भी तैयार हो गए। जब 4 फिट गहरा गड्ढा खोदकर महिला नीचे उतर गई तो ऊपर चारपाई रखकर ढक दिया गया। यह कारनामा देख ग्रामीणों के पूछने पर पूरी बात बताई गई तो कुछ ग्रामीण भी अंधविश्वासी हो गए। समाधि के बाद लोग उसके ऊपर फूल पत्ती डालकर भकन कीर्तन करने लगे। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई।
करीब चार घंटे बाद सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम घाटमपुर अरुण श्रीवास्तव पुलिस के साथ पहुंचे और गड्ढा खुदवाकर महिला को बाहर निकाला। इसके बाद उसे सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण कर स्वस्थ बताया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला पिछले पांच वर्षो से शिवरात्रि के पूर्व चौबीस घंटे के लिए समाधि लेती है। एसडीएम ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर महिला को बाहर निकाल गड्ढा बंद करा दिया गया। पुलिस मामले को लेकर उसके घरवालों से पूछताछ कर रही है। एसओ रवीन्द्र मिश्र ने बताया कि अंधविश्वास के चलते महिला ने स्वेच्छा से समाधि ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो