scriptहाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में मच गई चीख पुकार, ट्रक-ट्रॉला पलटने से 6 की मौत एवं एक दर्जन घायल | Big Accident: Sadak Hadsa Highway Six Death And 8 Injured Kanpur Dehat | Patrika News

हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में मच गई चीख पुकार, ट्रक-ट्रॉला पलटने से 6 की मौत एवं एक दर्जन घायल

locationकानपुरPublished: Mar 02, 2021 11:43:27 am

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

सड़क पर चीख पुकार सुन वाहन सवार राहगीरों ने वाहन खड़े कर ट्रॉला के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। घटना मंगलवार भोर पहर की बताई जा रही है।

हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में मच गई चीख पुकार, ट्रक-ट्रॉला पलटने से 6 की मौत एवं एक दर्जन घायल

हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में मच गई चीख पुकार, ट्रक-ट्रॉला पलटने से 6 की मौत एवं एक दर्जन घायल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात. जिले के भोगनीपुर क्षेत्र में हाईवे पर कोयला लदा ट्रक-ट्रॉला पलटने से भीषड़ दर्दनाक हादसा (Road Accident) हो गया। हादसे में ट्राला के नीचे दबकर बच्चों समेत 6 लोगों की मौत (Accident 6 Death) हो गई। वहीं करीब एक दर्जन लोग घायल (Accident 12 Ghayal) हो गए। सड़क पर चीख पुकार सुन वाहन सवार राहगीरों ने वाहन खड़े कर ट्रॉला (Truck-Traula Accident) के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। घटना मंगलवार भोर पहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर हमीरपुर से इटावा की तरफ जा रहे थे। सभी मजदूर ट्रॉला में सवार थे और हमीरपुर के रहने वाले थे।
ट्रॉला में सवार लोगों के मुताबिक अलीगढ़ निवासी ट्रॉला चालक जयप्रकाश नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में चला रहा था। साथ ही तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम भी बजा रहा था। कई बार कहने के बावजूद उसने आवाज कम भी की। ट्रॉला जब कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र के मऊखास के समीप पहुंचा, तभी हाईवे पर हो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 22 मजदूर ट्रॉला के नीचे दब गए। चीख पुकार सुन और हादसे को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए दबे लोगों को निकाला, जिसमें बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल रामबहादुर ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और सभी घायलों को सीएचसी के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मामूली घायलों का इलाज करा उन्हे घर पहुंचाया। बताया गया कि पुलिस की सक्रियता के चलते कई मजदूरों की जान बच गई। इसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटनास्थल का पुलिस के अफसरों ने निरीक्षण किया। एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि ट्रॉला पलटने से छह लोगों की मौत हुई है, 8 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों को बचा लिया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो