scriptकोरोना काल में मरीज से 19 लाख वसूली के मामले में तुलसी अस्पताल के सीएमडी सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज | Big Action In Recovering 19 Lakh From Patient In Kanpur Hospital | Patrika News

कोरोना काल में मरीज से 19 लाख वसूली के मामले में तुलसी अस्पताल के सीएमडी सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

locationकानपुरPublished: Jun 24, 2021 06:30:21 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-कानपुर में हॉस्पिटल में सीएमडी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा,-कोरोना काल में इलाज में लापरवाही से महिला की मौत का आरोप,-मरीज से 19 लाख रुपए वसूली का लगा था आरोप,

कोरोना काल में मरीज से 19 लाख वसूली के मामले में तुलसी अस्पताल के सीएमडी सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कोरोना काल में मरीज से 19 लाख वसूली के मामले में तुलसी अस्पताल के सीएमडी सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कोरोना संकट (Corona Crisis) के दौरान कानपुर के तुलसी अस्पताल (Tulsi Hospital Kanpur) में अवैध धन वसूली सहित इलाज में लापरवाही से महिला की मौत का मामला सामने आया था। प्रकरण में पुलिस ने अस्पताल के सीएमडी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। किदवई नगर कानपुर के एच-ब्लॉक निवासी अतुल देव ने पुलिस को बताया कि उनकी मां गीता गुप्त को उस दौरान सांस की समस्या हुई। इस पर उन्होंने तुलसी अस्पताल में डॉ. आंचल गुप्ता को दिखाया था। हालत देख डॉक्टर ने उन्हे भर्ती कर लिया। इसके दो दिन बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
वहीं 23 अप्रैल को डॉ. आंचल ने रेमडेडिविर इंजेक्शन तुरंत लगाने की बात कहकर अस्पताल के सीएमडी शेखर गुप्ता से मिलने की बात कही। उनका आरोप है कि शेखर गुप्ता ने 55 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन की दर से छह इंजेक्शन 3 लाख 30 हजार रुपये के बेचे। साथ ही इंजेक्शन के नगद रुपए डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता को देने के लिए बोला। इस पर उन्हें रुपए दे दिए गए। मगर 16 मई को इलाज में लापरवाही के छोटे मां की मौत हो गई। पीड़ित के मुताबिक पूरे इलाज के दौरान करीब 19 लाख रुपए खर्च वसूला गया। और पैसे मांगने पर प्रबंधन ने गाली गलौज व धमकी दी। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सीएमडी, डॉ. आंचल कपूर व डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो