कानपुर

सरकार की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत को लेकर किसी समस्या पर डायल करें ये नंबर, जानिए

नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार एवं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हीरा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कानपुरSep 15, 2019 / 11:59 pm

Arvind Kumar Verma

सरकार की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत को लेकर किसी समस्या पर डायल करें ये नंबर, जानिए

कानपुर देहात-सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की वर्षगांठ पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जायेगा। इसके चलते आज जिले के प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज से प्रभातफेरी निकालकर पखवाड़े की शुरूआत की गयी। इस जनजागरूकता प्रभात फेरी को कानपुर देहात के अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार एवं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हीरा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विभिन्न आयोजनों के जरिए गोल्डन कार्ड शिविर के माध्यम से बनाये गए।
इस नंबर पर लाभार्थी लें जानकारी

आयुष्मान भारत के नोडल/एसीएमओ डा. वीपी सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1,52129 हजार लाभार्थी परिवार हैं। इसमें अभी 43192 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। वहीं अब तक 2568 मरीजों को इलाज मिल चुका है। जिला कार्यक्रम समन्वयक, डॉ शिवम गुप्ता ने बताया कि जिले में जिला महिला व पुरूष अस्पताल के अलावा सीएचसी पीएचसी में निःशुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं। साथ ही जन सेवा केंद्रों के माध्यम से गांवों में कैंप का आयोजन होगा। 30 रूपये शुल्क लेकर केंद्र संचालक लाभार्थियों के कार्ड बनाएंगे। स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर निःशुल्क इलाज भी किया जाएगा। इसकी जागरूकता के लिए गांव-गांव बैनर, पोस्टर व योजना संबंधी पंपलेट बांटे जाएंगे। वहीं बताया गया कि निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 180018004444 पर काल करके अपने क्षेत्र की आशा से भी जानकारी ले सकते हैं।
आयुष्मान भारत पखवाड़े में यह होंगे कार्यक्रम

23 सितंबर को चिन्हित स्वास्थ्य इकाइयों में आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाएगा। 29 सितंबर विश्व ह्दय दिवस को फिट इंडिया एवं ईट राईट मूवमेंट की गतिविधियां पुनः आयोजित होंगी। पहली अक्टूबर को विश्व वृद्ध दिवस के मौके पर वृद्धों को दी जाने वाली सेवाओं पर चर्चा होगी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक में आयुष्मान योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.