बिकरू कांड की आरोपित खुशी दुबे पर दर्ज फर्जी सिम मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में हो रही है। सोमवार को मामले में अभियोजन की ओर से कोई गवाह बोर्ड के सामने नहीं पेश किया गया। आरोपित खुशी दुबे को जेल से बोर्ड के समक्ष लाया गया। वहीं मामले में वादी समेत तीन गवाह पेश हो चुके हैं। इसमें से दो गवाहों ने तो खुशी को जानने से ही इंकार कर दिया था। वहीं एक गवाह की मौत हो जाने की रिपोर्ट पिछली तारीख में बोर्ड में आई थी। मामले में गवाह न आने से सुनवाई फिर टल गई। बोर्ड ने अब सुनवाई के लिए अगली तारीख 22 जून की तय की है।
यह भी पढ़ें