बिकरू कांड एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी पर फैसला सुरक्षित
- अगली तिथि 12 जनवरी की गई निश्चित
- पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी को भी बनाया था आरोपी

कानपुर. चौबेपुर थाना अंतर्गत बिकरू गांव में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद इनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी पर अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है। आगामी 12 जनवरी को अगली सुनवाई की तिथि निश्चित की गई है। गौरतलब है अमर दुबे की पत्नी का मामला किशोर न्याय बोर्ड में चल रहा है। उल्लेखनीय है विगत 2 जुलाई को बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। जिसमें अमर दुबे की पत्नी को भी आरोपी बनाया गया था।
किशोर न्याय बोर्ड में चल रही पेशी
कानपुर देहात के किशोर न्याय बोर्ड में पेशी के दौरान अमर दुबे की पत्नी मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी कि मनोवैज्ञानिक रूप से चिकित्सक नियुक्त करके अमर दुबे की पत्नी की मानसिक स्थिति की रिपोर्ट ली जाए। जिस पर किशोर न्याय बोर्ड ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है और अगली तारीख है 12 जनवरी निश्चित की गई है। गौरतलब है पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। जिसके उम्र में विवाद चल रहा है। किशोर न्याय बोर्ड में आरोपी से पूछताछ की गई। आरोपी पक्ष की मांग पर किशोर न्याय बोर्ड ने मानसिक स्थिति जांच के लिए मनोचिकित्सक के नियुक्ति के संबंध में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। अगली तारीख 12 जनवरी निश्चित की गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज