scriptBikru case: कानपुर देहात के तीन थानों के पुलिसकर्मियों की जांच शुरू, इन क्षेत्रों में ठहरे थे विकास दुबे व उसके गुर्गे | Bikru Kand: Vikas dubey Stay Kanpur Dehat 3 Thana Police Enquiry | Patrika News

Bikru case: कानपुर देहात के तीन थानों के पुलिसकर्मियों की जांच शुरू, इन क्षेत्रों में ठहरे थे विकास दुबे व उसके गुर्गे

locationकानपुरPublished: Mar 16, 2021 02:00:06 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

इन तीनों थाना क्षेत्रों में फरारी के बाद कई दिनों तक विकास अपने गुर्गों के साथ ठहरा था।

Bikru case: कानपुर देहात के तीन थानों के पुलिसकर्मियों की जांच शुरू, इन क्षेत्रों में ठहरे थे विकास दुबे व उसके गुर्गे

Bikru case: कानपुर देहात के तीन थानों के पुलिसकर्मियों की जांच शुरू, इन क्षेत्रों में ठहरे थे विकास दुबे व उसके गुर्गे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. यूपी के कानपुर जिले के बिकरू मामले (Bikru Case) में अब कानपुर देहात (Kanpur Dehat Thana) के तीन थानों के पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू हुई है। बिकरू में वारदात को अंजाम देने के बाद विकास दुबे (Vikas Dubey) एवं उसके गैंग के साथी कानपुर देहात के शिवली (Shivli Thana), रसूलाबाद (Rasulabad Thana) व मंगलपुर थाना (Mangalpur Thana) क्षेत्रों में ठहरे थे। इन थानों की पुलिस की सजगता पर एसटीएफ ने सवाल खड़े किए थे। फरारी के बाद इन तीनों थाना क्षेत्रों में कई दिनों तक विकास अपने गुर्गों के साथ ठहरा था। जिसकी रिपोर्ट एसटीएफ (STF Report) ने आईजी को दी थी। जिस पर आईजी रेंज मोहित अग्रवाल (IG Kanpur Mohit Agrawal) ने सोमवार को जांच कानपुर देहात के एएसपी घनश्याम चौरसिया (ASP Kanpur Dehat) को सौंप दी है।
बिकरू कांड में अभी तक कई पुलिसकर्मी जांच के दायरे में आ चुके हैं। वहीं अब कानपुर देहात के इन तीन थानों के पुलिसकर्मी जांच के घेरे में आ गए हैं। दरअसल घटना के बाद बिकरू से फरार हुए विकास, अमर दुबे (Amar Dubey) और प्रभात मिश्रा (Prabhat Mishra) पुलिस से बचने के लिए पहले शिवली में रुके। फिर रसूलाबाद गए और मंगलपुर में दो दिनों तक ठहरे रहे। जांच की जद में 70 से अधिक पुलिसकर्मी हैं। इसमें शिवली में विकास के मददगार रामजी के पड़ोसी चार पुलिसकर्मी भी सम्मिलित हैं।
आईजी ने बताया कि जांच में जो पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी ने मदद की होगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं सोमवार को अधिवक्ता सौरभ भदौरिया के बयान लखनऊ में ईडी ने दर्ज किए। सौरभ ने ईडी अधिकारियों को जय बाजपेई और विकास समेत कई अन्य लोगों की 27 संपत्तियों की रजिस्ट्रियां सौंपीं। हालांकि अगले सप्ताह फिर बयान के लिए बुलाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो