scriptबिकरू कांड अपडेट: कानपुर देहात पुलिस की सक्रियता पर एसटीएफ ने खड़े लिए सवाल, जांच के आदेश | Bikru Scandal Update: STF To Kanpur Dehat Police, IG Enquiry Order | Patrika News

बिकरू कांड अपडेट: कानपुर देहात पुलिस की सक्रियता पर एसटीएफ ने खड़े लिए सवाल, जांच के आदेश

locationकानपुरPublished: Mar 13, 2021 10:14:13 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

विकास की मदद करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ ने आईजी मोहित अग्रवाल को अपनी रिपोर्ट भेजी है।

बिकरू कांड अपडेट: कानपुर देहात पुलिस की सक्रियता पर एसटीएफ ने खड़े लिए सवाल, जांच के आदेश

बिकरू कांड अपडेट: कानपुर देहात पुलिस की सक्रियता पर एसटीएफ ने खड़े लिए सवाल, जांच के आदेश

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. बिकरू (Bikru) में वारदात को अंजाम देने के बाद विकास दुबे (Vikas Dubey) की फरारी में कई लोगों द्वारा मदद की गई। जिसमें एसटीएफ (STF) ने पिछले दिनों विकास के भागने में मदद करने वाले छह लोगों समेत एक हथियारों के तस्कर को गिरफ्तार किया था। विकास की मदद करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ ने आईजी मोहित अग्रवाल (IG Mohit Agrawal) को अपनी रिपोर्ट भेजी है। बताया गया कि इस रिपोर्ट में एसटीएफ ने कानपुर देहात पुलिस (Kanpur Dehat Police) की सक्रियता पर सवाल उठाए हैं। आइजी ने मामले में एसपी कानपुर देहात को जांच करने के आदेश दिए हैं।
पिछले दिनों एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए सात लोगों से पुलिस ने सेमी आटोमेटिक रायफल, एक कार्बाइन, एक रिवाल्वर सहित छह हथियार बरामद किए थे। विकास के इन मददगारों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें सामने आया था कि घटना को अंजाम देने के बाद विकास दुबे, अमर दुबे और प्रभात मिश्रा 62 घंटे तक कानपुर देहात में रुके थे। जबकि करीब 45 घंटे तक तीनों रसूलाबाद थानाक्षेत्र में रहे। रुकने के दौरान उन्होंने कार और बाइक का उपयोग भी किया। आइजी ने बताया कि एसटीएफ की रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में कोतवाली देहात पुलिस की लापरवाही सामने आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो