script

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बनाई रणनीति, गृहमंत्री वर्चुअल रूप से जल्द करेंगे अभियान की शुरुवात

locationकानपुरPublished: Oct 14, 2021 07:15:38 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

इस कार्य की शुरुवात एक सप्ताह के अंदर गृहमंत्री अमित शाह किसी एक स्थान से वर्चुअल तरीके से करेंगे।

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बनाई रणनीति, गृहमंत्री वर्चुअल रूप से जल्द करेंगे अभियान की शुरुवात

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बनाई रणनीति, गृहमंत्री वर्चुअल रूप से जल्द करेंगे अभियान की शुरुवात

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर भाजपा सदस्यता अभियान (BJP Membership Campaign) के जरिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने में जुटी है। इसके लिए भाजपा (BJP) ने रणनीति तैयार की है। इसके अंतर्गत जिले से राष्ट्रीय स्तर तक बनी कार्ययोजना के तहत एक बूथ पर 100 नए सदस्य बनाने होंगे। इसके साथ ही हर जनप्रतिनिधि को अपने इलाके में 10-10 सदस्यता कैंप भी लगाने होंगे। इस कार्य की शुरुवात एक सप्ताह के अंदर गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) किसी एक स्थान से वर्चुअल तरीके से करेंगे। जिसके बाद सभी लोग पार्टी की नीति के तहत इसे आगे बढ़ाएंगे।
पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज और दक्षिण जिलाध्यक्ष डा. वीना आर्या पटेल ने बूथवार सदस्यता कमेटियां बना गुरुवार को इसकी सूचना भी जिम्मेदारों को भिजवा दी है। इसके तहत विधानसभा क्षेत्रों में लगने वाले सदस्यता कैंपों में संगठन की रीति-नीति बताई ही जाएगी, साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों को भी जनता को बताया जाएगा। इन चीजों के बताने के बाद उन्हें पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा। इधर उत्तर और दक्षिण में सवा दो लाख नए सदस्य बनाने की योजना तैयार की गई है। मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी का कहना है कि सदस्यता अभियान शुरू होते ही लक्ष्य पूरा होगा क्योंकि विपक्षियों से आम जनमानस त्रस्त है।

ट्रेंडिंग वीडियो