मामला कानपुर के नौरैया खेड़ा बस्ती से जुड़ा है। बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी के द्वारा लगाई गई चौपाल में बस्ती के लोग भी पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग की तरफ से उन लोगों के मकान में नोटिस चस्पा की गई है। जिसमें बस्ती को गिराए जाने के विषय में लिखा गया है। बस्ती गिराए जाने की जानकारी मिलते ही रहने वाले परिवारों में कोहराम मचा है। उनकी रात की नींद उड़ गई है। इस संबंध में सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि उनकी विधानसभा में बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सड़कों की चौड़ाई कम कर देंगे। पर मकान नहीं गिरने देंगे। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से फोन पर बातचीत भी की।
बोले यहां पर विकास का करोड़ों रुपए लगा है
बीजेपी विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कोई माई का लाल कार्रवाई नहीं कर सकता है। पिछले 30-40 सालों से लोग यहां रह रहे हैं। इनके पास बिजली, पानी, सीवर का कनेक्शन भी है। फिर किस बात का नोटिस। बोले यहां किसी भी हालत में बुलडोजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि कि किसी गरीब के मकान पर बुलडोजर नहीं चलना चाहिए। बुलडोजर भू माफियाओं, अपराधियों के साथ भ्रष्टाचारियों पर चलेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो डीएम, कमिश्नर के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री से भी बातचीत करूंगा।