scriptइस बीजेपी सांसद ने सरकार के राहत कार्यों की अफसरों से ली जानकारी, राशन वितरण को लेकर कही ये बात | BJP MP got information from officials about relief work here | Patrika News

इस बीजेपी सांसद ने सरकार के राहत कार्यों की अफसरों से ली जानकारी, राशन वितरण को लेकर कही ये बात

locationकानपुरPublished: Apr 27, 2020 09:53:59 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

सरकार द्वारा राहत कार्यों को लेकर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की

इस बीजेपी सांसद ने सरकार के राहत कार्यों की अफसरों से ली जानकारी, राशन वितरण को लेकर कही ये बात

इस बीजेपी सांसद ने सरकार के राहत कार्यों की अफसरों से ली जानकारी, राशन वितरण को लेकर कही ये बात

कानपुर देहात-लॉकडाउन के चलते शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को भोजन सामग्री का वितरण आदि के संबंध में कन्नौज लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक ने आज कानपुर देहात के रसूलाबाद व झींझक क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने झींझक नहरकोठी पर अफसरों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। दरअसल लॉकडाउन का आज 13 वां दिन हो गया। इस पर कन्नौज लोकसभा के सांसद का कानपुर देहात आगमन हुआ। उन्होंने डेरापुर उपजिलाधिकारी ऋषिकांत राजवंशी व पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण मिश्र सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष, झींझक नगर पालिका लिपिक आलोक रंजन के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने नगर में चल रही कम्युनिटी किचन व कोटेदारों से संबंधित वार्तालाप की।
उन्होंने उपजिलाधिकारी से राशन वितरण व कम्युनिटी किचन के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान सांसद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते लोगों से मिलना संभव नहीं है। इसलिए अभी जनता के प्रतिनिधि के रूप में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की गई है। सरकार द्वारा राहत कार्यों की जानकारी ली गई है। जिससे कि जो लोग छूटे भी हो तो उन्हें चिन्हित कर सम्मिलित किया जाए। जब उनसे राशन वितरण घटतौली के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसके लिए डेरापुर एसडीएम से बात की है कि जब गोदाम से कोटेदार द्वारा राशन उठाया जाए तो सही ढ़ंग से तौल कराई जाए, जिससे कोटेदार गांव में पहुंचकर पूरी तरह से उपभोक्ताओं को राशन देे सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो