scriptविदेशों से लौटे लोगों के लिए जाएंगे सैंपल, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा मॉनिटरिंग प्वाइंट | Blood Sample will Take of Returning Foreign people said cmo | Patrika News

विदेशों से लौटे लोगों के लिए जाएंगे सैंपल, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा मॉनिटरिंग प्वाइंट

locationकानपुरPublished: Nov 27, 2021 01:24:10 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

विदेशों में नए वैरिएंट की पहचान एवं यहां दूसरे प्रदेशों में बढ़ रहे मामलों को लेकर स्वास्थ विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है। एअरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को मॉनिटरिंग पॉइंट बनाया जा रहा है। सीएमओ के मुताबिक़ विदेश से लौट रहे लोगों के सैम्पल जरूर लिए जायेंगे।

विदेशों से लौटे लोगों के लिए जाएंगे सैंपल, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा मॉनिटरिंग प्वाइंट

विदेशों से लौटे लोगों के लिए जाएंगे सैंपल, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा मॉनिटरिंग प्वाइंट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कोरोना की तीसरी लहर (Corona) को लेकर सक्रियता बरकरार है। कई प्रदेश में मामले बढ़ने से स्वास्थ वो जाग अलर्ट है। वहीं कुछ ऐसे देश हैं, जहां खतरनाक वेरिएंट की पहचान हुई है, इसके चलते कानपुर के एयरपोर्ट को सक्रिय किया गया है। कोई चूक न हो इसके लिए हांगकांग और साउथ अफ्रीका से लौटे लोगों को सर्विलांस पर लिया जा रहा है। एयरपोर्ट पर उन लोगों की सघन स्क्रीनिंग होगी। उन लोगों के घर पर भी टीम सैंपल लेने जाएगी।
सीएमओ बोले कई बड़े शहरों से कानपुर का जुड़ाव

सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने कोरोना के मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की है। चेक प्वाइंट को प्रभावी बनाये जाने के लिए अलग से होमवर्क किया जा रहा है। डॉ. नेपाल सिंह के मुताबिक, खतरा अभी टला नहीं है। कई प्रदेशों में केस बढ़ने से कानपुर में भी चिंता का विषय है, क्योंकि इस शहर की कनेक्टिविटी कई बड़े शहरों से है।
हर हाल में लिए जाएंगे इनके सैंपल

फिलहाल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को मॉनीटरिंग प्वाइंट बनाया जा रहा है। विदेश से वापसी कर रहे लोगों के सैम्पल हर हाल में लिए जाएंगे। इसके लिए एयरपोर्ट टीम को सक्रिय किया गया है। इस बीच सैम्पलों की संख्या बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को 3597 जांच नमूने लिए गए हैं। कोई नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ है, मगर पांच अभी एक्टिव केस हैं। सभी होम आइसोलेशन में हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो