scriptबस की टक्कर लगने से भाई बहन की मौके पर मौत, बड़ी बहन गंभीर, घर में मचा कोहराम | Brother died on the spot due to bus collision, elder sister Gambhir | Patrika News

बस की टक्कर लगने से भाई बहन की मौके पर मौत, बड़ी बहन गंभीर, घर में मचा कोहराम

locationकानपुरPublished: Sep 08, 2020 11:12:41 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बड़ी बहन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बस की टक्कर लगने से भाई बहन की मौके पर मौत, बड़ी बहन गंभीर, घर में मचा कोहराम

बस की टक्कर लगने से भाई बहन की मौके पर मौत, बड़ी बहन गंभीर, घर में मचा कोहराम

कानपुर देहात-जिले के कानपुर-बिधूना राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेवान व नया पुरवा गांव के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार भाई-बहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। इससे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीर उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेे गए, जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बड़ी बहन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के रुदापुर गांव निवासी किसान सोनेलाल की 22 वर्षीय पुत्री रिकी व 19 वर्षीय पुत्री अनुराधा की काफी समय से तबीयत खराब चल रही है। जिनका उपचार दिबियापुर जिला औरैया के डॉक्टर से कराया जा रहा है। सोमवार को रिकी व अनुराधा अपने चचेरे भाई 25 वर्षीय विजय प्रताप के साथ बाइक से दिबियापुर गए थे। शाम को वहां से वापस आते समय कानपुर बिधूना राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर शाम जैसे ही यह लोग भेवान व नया पुरवा गांव के बीच पहुंचे वैसे ही कानपुर से बिधूना जा रही रोडवेज ने जोरदार टक्कर मार दी।
इससे विजय प्रताप व अनुराधा की मौके पर ही जान चली गई। वहीं रिकी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक भेवान में बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने घायल रिंकी को उपचार के लिए सीएचसी शिवली भेजा, जहां मौजूद डॉक्टर सिधुजा ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो