कानपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, बस-टेंपो की टक्कर में 16 लोगों की मौत और डेढ़ दर्जन घायल
कानपुरPublished: Jun 09, 2021 12:23:38 am
कानपुर के संचेडी इलाके में एक सड़क दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो उछलकर खाई में गिरा। 16 लोगों की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।


बस की भीषण टक्कर से गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी टैंपो, 16 लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन घायल भर्ती
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. सचेंडी क्षेत्र के किसान नगर के समीप हाईवे पर ऐसा हादसा हुआ कि देखने वालों की रूह कांप गई। तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से सवारियों से खचाखच भरकर जा रही टैंपो एक गहरी खाई में पलट गई। इससे टैंपो सवार 16 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपो उछलकर खाई में गिरा और बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। मौके पर कानपुर रेंज आईजी समेत पुलिस के आला अफसर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जय कि टैंपो सवार सभी लोग बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे, जो टैंपो में सवार होकर सचेंडी जा रहे थे।