कानपुर

एटीएम की जरूरत खत्म, पड़ोसी से मिलेगा कैश, देना होगा एक फीसदी सरचार्ज

रिजर्व बैंक ने लॉकडाउन अवधि के लिए बनाई रणनीति, पीओएस से मिलेगी नगदी

कानपुरMay 07, 2020 / 10:23 am

आलोक पाण्डेय

एटीएम की जरूरत खत्म, पड़ोसी से मिलेगा कैश, देना होगा एक फीसदी सरचार्ज

कानपुर। लॉकडाउन में भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को एक बड़ी सहूलियत दी है। जिसके तहत अब आपका पड़ोसी ही आपका बैंक और एटीएम होगा। कैश की जरूरत पडऩे पर अब एटीएम और बैंक तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नजदीकी पीओएस यानि प्वाइंट ऑफ सेल्स वाले व्यापारी से आप कैश पा सकेंगे। इसके बदले में केवल आपको एक प्रतिशत सरचार्ज ही चुकाना पड़ेगा। यानि अगर आप एक हजार रुपए चाहते हैं तो घर के नजदीकी पीओएस पर जाकर महज दस रुपए का सरचार्ज चुकाकर पैसे प्राप्त कर सकेंगे।
संक्रमण रोकने की कोशिश
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब रिजर्व बैंक ने ऐसी व्यवस्था की है कि लोग पैसे निकालने के लिए ना तो बैंक आएं और ना ही एटीएम। जैसा कि सामने आया है कि एटीएम के कीपैड से भी वायरस फैल सकता है, क्योंकि एक दिन में सैकड़ों लोग एटीएम के बटन खुले हाथों से छूते हैं। एटीएम के दरवाजे को भी सैकड़ों लोग हाथ लगाते हैं। किसी भी एटीएम पर सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं होती है, लिहाजा एटीएम वायरस फैलाने की वजह बन सकते हैं। इसलिए ऐसी व्यवस्था की गई है ताकि लोग कम से कम एटीएम पर जाएं।
इन लोगों को मिलेगी सुविधा
रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि डेबिट कार्ड और यूपीआई से जुड़े लोग पीओएस से कैश ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से कैश नहीं दिया जाएगा। पीओएस से कैश निकासी के लिए दो स्लैब रिजर्व बैंक ने बनाए हैं। टियर-3 से टियर-6 शहरों में एक दिन में अधिकतम 2000 रुपए पीओएस से लिए जा सकेंगे। टियर-1 और 2 शहरों में सीमा 1000 रुपए है। 2000 निकालने पर 20 रुपए और 1000 लेने पर 10 रुपए शुल्क देना पड़ेगा।
रेडजोन में मास्क भी देगा कोटेदार
आपूर्ति विभाग कार्डधारकों को गेहूं व चावल देने के साथ मास्क भी देगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मास्क निशुल्क दिया जाएगा। ये मास्क 15 से 25 मई के बीच होमडिलीवरी के दौरान मिलेंगे। रेड जोन इलाकों को पूरी तरह सील किया गया है और यहां कार्डधारकों को विभाग व कोटेदार घर-घर राशन पहुंचा रहे हैं।

Home / Kanpur / एटीएम की जरूरत खत्म, पड़ोसी से मिलेगा कैश, देना होगा एक फीसदी सरचार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.