कानपुर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक लॉकर बंद और जेवर गायब, नया मामला आया सामने

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की फीलखाना शाखा के एक और लॉकर से जेवर चोरी का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची लॉकर संचालिका ने अपना लॉकर खोला तो उसके अंदर के जेवर गायब थे। महिला ने बताया कि लगभग 35 लाख के जेवर गायब हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नई तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

कानपुरApr 11, 2022 / 08:48 pm

Narendra Awasthi

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक लॉकर बंद और जेवर गायब, नया मामला आया सामने,सजाई झांकी,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक लॉकर बंद और जेवर गायब, नया मामला आया सामने,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक लॉकर बंद और जेवर गायब, नया मामला आया सामने,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक लॉकर बंद और जेवर गायब, नया मामला आया सामने

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की फीलखाना शाखा इस समय चर्चा में है। शाखा के बैंक लॉकर तोड़कर जेवर चोरी कर लिए गए। यही नहीं चोरी किए गए जेवर का बंदरबांट भी हुआ है। इस संबंध में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें बैंक मैनेजर जाकर इंचार्ज के साथ लॉकर कंपनी के कर्मचारी भी शामिल है। अभी नो बैंक लॉकर की जांच हो रही थी कि एक और बैंक लाकर उपभोक्ता ने जेवर गायब होने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और उन्होंने कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बैंक लॉकर से जेवर की चोरी की खबर सुनने के बाद राजा बेटी गुप्ता सोमवार की दोपहर को बैंक पहुंची। जहां उन्होंने अपने बैंक लॉकर का निरीक्षण किया। जैसे ही उन्होंने बैंक लॉकर खोला अंदर के जेवर गायब मिले। जिस पर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। दूसरा पाठ कर मौके पर पहुंची पुलिस ने राजा बेटी गुप्ता को जांच का आश्वासन दिया।

 

ताला बंद और बैंक लाकर से जेवर गायब

राजा बेटी गुप्ता के बैंक लॉकर इस संबंध में या बात निकल कर सामने आई कि उनके बैंक लॉकर के साथ कोई तोड़फोड़ नहीं की गई है। उनके चाबी से ही बैंक लॉकर आसानी से खुल गया। जबकि इसके पूर्व बैंक लॉकर को तोड़कर जेवर चुराए गए थे। इस घटना के बाद बैंक के कर्मचारी भी आश्चर्यचकित है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि किस प्रकार जेवर को निकाला गया है।

Home / Kanpur / सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक लॉकर बंद और जेवर गायब, नया मामला आया सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.