scriptलखनऊ से चलकर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के ठहराव समय में हुआ बदलाव | Change in stoppage time of Lucknow to Kanpur trains | Patrika News

लखनऊ से चलकर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के ठहराव समय में हुआ बदलाव

locationकानपुरPublished: Sep 11, 2021 02:59:56 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-लखनऊ से छूटने वाली ट्रेनें अब कानपुर स्टेशन पर 5 मिनट रुकेंगी-रेल प्रशासन ने परिचालक कारणों से की ये व्यवस्था

लखनऊ से आकर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के ठहराव समय में हुआ बदलाव

लखनऊ से आकर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के ठहराव समय में हुआ बदलाव

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने लखनऊ से कानपुर (Lucknow To Kanpur Trains) आने वाली ट्रेनों के रुकने के समय को बढ़ाया है। अब लखनऊ से चलकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) पर ट्रेनें पांच मिनट तक रुकेंगी। जबकि अभी तक ये ट्रेनें दो से चार मिनट तक ठहराव करती रही हैं। शनिवार 11 सितंबर से कई ट्रेनें (Indian Railways) अपने तय समय से कानपुर पहुंचकर पांच मिनट रूककर आगे के लिए रवाना होंगी। बताया गया कि रेल प्रशासन ने परिचालक कारणों से यह ठहराव किया है।
इसके अनुसार लखनऊ जं. से भागलपुर ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रात 12: 30 बजे पहुंचकर 12.35 बजे छूटेगी। इसी प्रकार गोरखपुर-पुणे, गोरखपुर-आनन्द विहार, रायपुर-लखनऊ गरीबरथ, मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस, लखनऊ-नई दिल्ली तेजस, छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, भोपाल-लखनऊ, गोरखपुर-यशवंतपुर, पनवेल-गोरखपुर की ट्रेनें अपने समय से पहुंचकर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट के लिए ठहराव करेगी।
बताया गया कि 13 सितंबर से लखनऊ-रायपुर ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 15.40 बजे पहुंचकर 15.45 बजे छूटेगी। इसी तरह गोरखपुर-पनवेल 15.55 बजे पहुंचकर 16.00 बजे छूटेगी। गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 15.55 बजे पहुंचकर 16.00 बजे छूटेगी। यशवंतपुर-गोरखपुर 17.50 बजे पहुंचकर 17.55 बजे छूटेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो