कानपुर

सीएम की जनसभा से पहले पुलिस-प्रशासन ने जमा कराए लाइसेंसी असलहे

हेलीकाप्टर से 3 बजे पहुंचेंगे कानपुर, जनसभा को संबोधित करने के बाद भाजपा पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार सकता पर।

कानपुरOct 15, 2019 / 01:13 pm

Vinod Nigam

सीएम की जनसभा से पहले पुलिस-प्रशासन ने जमा कराए लाइसेंसी असलहे

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी से गोविंदनगर विधानसभा सीट के उम्मीदवार सुरेंद्र मैथानी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कानपुर पहुंचेगे। वह यहां रतनलाल मैदान में लोगों को संबोधित कर चुनाव कमल खिलाए के लिए लोगों से अपील करेंगे। जनसभा को कामयाब बनाने के लिए गोविंदनगर सीट के प्रभारी व मंत्री नंदकुमार नंदी दो दिन से डेरा जमाए हुए हैं। वहीं पुलिस-प्रशासन ने सीएम की सुरक्षा के चलते जनसभा के 1 किमी की दायरे में आने वाले किराएदारों का सत्यापन और 100 फीसदी लाइसेंसी असलहों को जमा करा लिया है।

12 सौ फीट मंच तैयार
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम तीन बजे संजय वन में उतरेंगे। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद राजपाल ने बताया कि 12 सौ वर्ग फीट मंच बनाया जा रहा है, जो छह फीट ऊंचा रहेगा। छह ब्लॉक बनाकर जनता को बैठने की व्यवस्था की गई है। एक ब्लॉक महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। एक ब्लॉक पार्टी के वरिष्ठ नेता और 4 ब्लॉकों में आम जनमानस के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय ने बताया कि मंच पर 30 पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठने की व्यवस्था की गई है।

500 सिपाहियों को तैनात किया गया
सीएम की जनसभा के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पिछले 24 घंटे से रैलीस्थल पर डेरा हमाए हुए हैं। सीएम की सुरक्षा के लिए 500 सिपाहियों को तैनात किया गया है। आसपास के ढावों और रेस्टोरेंट की चेकिंग की गई और कुछ को सुरक्षा के चलते बंद भी कराया गया है। एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए 8 मेंटल डिक्टेटर को लगाया है। जनसभा में आने वाले लोगों को मेंटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा। इसके अलावा 18 थानाप्रभारी , 8 सीओ 7 डिप्टी एसपी और 7 एससपी को लगाया गया है।

मेट्रो निर्माण का देख सकते कार्य
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि सीएम करीब डेढ़ घंटे तक साउथ में रूकेंगे। जनसभा के बाद वह भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। वहीं भााजपा नेताओं की मानें तो सीएम का काफिला कल्याणपुर भी जा सकता है। वे मेट्रो निर्माण की प्रगति भी देख सकते हंै, इसे लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। मेट्रो ट्रैक के लिए राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के सामने सात अक्टूबर से खोदाई शुरू कर दी गई थी। आइआइटी से मोतीझील तक पहले चरण में मेट्रो का निर्माण करने वाली कंपनी एफकॉन ने रूट चार्ट बनाना शुरू कर दिया है।

Home / Kanpur / सीएम की जनसभा से पहले पुलिस-प्रशासन ने जमा कराए लाइसेंसी असलहे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.