यह भी पढ़ें
Agra: साइकिल से देश घूमने का सपना, दो महीने में तय किया 14 राज्यों का सफर
पनकी आईसीडी से मुंबई पोर्ट के लिए होगा रवाना वहीं चीन की इस मांग पर ऋषिश्वेर लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड को चावल निर्यात करने का ऑर्डर कस्टम के डिप्टी कमिश्नर नवीन सिन्हा ने कंपनी के निदेशक मनीष को दिया है। जिसके बाद ब्रोकन राइस को तैयार किया गया। वहीं चीन को भेजे जाने वाला यह चावल बुधवार यानी आज कानपुर के पनकी आईसीडी से मुंबई पोर्ट के लिए ट्रेन से रवाना किया जाएगा। जिसे डिप्टी कमिश्नर कस्टम और कंपनी के निदेशक मनीष ऋषिश्वेर ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। यह भी पढ़ें