scriptओमनी वैन व वैगनआर में टक्कर, मच गया हड़कंप, आधा दर्जन घायल | collision in wagonr and omni van four injured kanpur dehat | Patrika News

ओमनी वैन व वैगनआर में टक्कर, मच गया हड़कंप, आधा दर्जन घायल

locationकानपुरPublished: May 19, 2019 01:02:47 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन पलट गई, जिसके अंदर बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई।

ghayal

ओमनी वैन व वैगनआर में टक्कर, मच गया हड़कंप, आधा दर्जन घायल

कानपुर देहात-जिले की कोतवाली क्षेत्र रसूलाबाद में मिंडा कुआं रूरा मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब रूरा से बारात करके वापस रसूलाबा की तरफ जा रही ओमनी कार में वैगन आर कार की जोरदार टक्कर लगने से उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन पलट गई, जिसके अंदर बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई। हादसा देख वहां से गुहार रहे राहगीरों ने वैन कार में सवार घायलों को बाहर निकाला। घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस नें घायलों को लाकर सीएचसी रसूलाबाद में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने घायलों का इलाज किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के रूरा में शादी समारोह में शरीक होकर वैन में सवार होकर बाराती वापस रसूलाबाद की तरफ रूरा मिंडाकुआँ मार्ग से आ रहे थे। अभी वैन आलमपुर खेड़ा गांव के समीप पहुँची थी कि तभी पीछे से आई वैगनआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी, इससे वैन पलट गई। जिससे उसमें सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घटना देख आनन फानन में पुलिस व एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायलों को सीएचसी रसूलाबाद में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया।
बताया गया कि घायलों में 60 वर्षीय कैलाश चंद्र पुत्र मूलचंद्र निवासी पुरवा समई थाना सहायल, राम बहादुर पुत्र स्व कटोरीलाल 55 वर्ष निवासी बड़े पुरवा थाना विधूना, सावित्री पत्नी बहादुर लाल 50 वर्ष निवासी बड़े पुरवा थाना विधूना, 50 वर्षीय शारदा देवी पत्नी कैलाश बाबू निवासी पुरवा समई एवं 8 वर्षीय सेजल पुत्री रमेश निवासी गुंदाह थाना ठठिया घायल हो गए। जिन्हें कोतवाली पुलिस रसूलाबाद नें घायलों को सीएचसी रसूलाबाद में भर्ती कराया जहाँ ड्यूटी डाक्टर अमित सक्सेना ने उनका उपचार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो