scriptब्रेन ट्यूमर के बाद कोरोना चपेट में आई वृद्धा की मौत, प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाल के तहत कराया अन्तिम संस्कार | Corona died in the grip of old age administration conducted last rites | Patrika News
कानपुर

ब्रेन ट्यूमर के बाद कोरोना चपेट में आई वृद्धा की मौत, प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाल के तहत कराया अन्तिम संस्कार

शव का गाँव के बाहर अंतिम संस्कार करा दिया।

कानपुरSep 22, 2020 / 11:24 pm

Arvind Kumar Verma

ब्रेन ट्यूमर के बाद कोरोना चपेट में आई वृद्धा की मौत, प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाल के तहत कराया अन्तिम संस्कार

ब्रेन ट्यूमर के बाद कोरोना चपेट में आई वृद्धा की मौत, प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाल के तहत कराया अन्तिम संस्कार

कानपुर देहात-संदलपुर ब्लॉक के गाँव जमौरा में कोरोना पोजटिव महिला की सोमवार की सुबह मौत हो गई। मौत हो जाने पर तहसीलदार सिकंदरा ने मौके पर पहुँच कर जांच कर के शव का अंतिम संस्कार करा दिया। जमौरा गाँव निवासी बाबू राम ने बताया कि उनकी पत्नी मुन्नी देवी 65 वर्ष ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी, जिससे इलाज के लिए 17 सिंतबर 2020 को माधव राव डिस्टनरी ग्वालियर में भर्ती कराया था। जहाँ पर कोरोना की भी जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पोजटिव आने पर उसे अपने घर ले आए थे, जिसकी सोमवार की सुबह मौत हो गयी।
मौत हो जाने पर तहसीलदार सिकन्दरा लखन लाल राजपूत व सीएचसी हवासपुर के प्रभारी डा.सिद्धार्थ वर्मा मौके पर पहुँच गए। जिन्होंने परिजनों से जानकारी कर उसके शव का गाँव के बाहर अंतिम संस्कार करा दिया। अंतिम संस्कार के बाद सीएचसी हवासपुर की स्वास्थ्य टीम ने आरटीपीसीआर से 51 लोगो के सेम्पल लेकर के जांच हेतु भेजे है। तहसीलदार सिकंदरा लखन लाल राजपूत ने बताया कि मृतक महिला 2 माह से ब्रेन ट्यूमर से बीमार थी, जिसका इलाज ग्वालियर में चल रहा था। वही पर इसकी कोरोना की जांच की गई थी। उसकी कोरोना पोजटिव रिपोर्ट आई। उसी के आधार पर जांच कर उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो