scriptकोरोना संक्रमण ने इस साल का तोड़ा रिकार्ड, एक दिन की रिपोर्ट ने बजा दी खतरे की घंटी, अब बिल्कुल न बरतें लापरवाही | Corona Update: Recorded Covid Positive In one Day Of This Year Kanpur | Patrika News

कोरोना संक्रमण ने इस साल का तोड़ा रिकार्ड, एक दिन की रिपोर्ट ने बजा दी खतरे की घंटी, अब बिल्कुल न बरतें लापरवाही

locationकानपुरPublished: Apr 10, 2021 01:44:37 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

आंकड़ों के मुताबिक यह इस साल के पॉजिटिव केस का रिकार्ड है। रोजाना नए क्षेत्रों से पॉजिटिव केस सामने आने शुरू हो गए हैं।

कोरोना संक्रमण ने इस साल का तोड़ा रिकार्ड, एक दिन की रिपोर्ट ने बजा दी खतरे की घंटी, अब बिल्कुल न बरतें लापरवाही

कोरोना संक्रमण ने इस साल का तोड़ा रिकार्ड, एक दिन की रिपोर्ट ने बजा दी खतरे की घंटी, अब बिल्कुल न बरतें लापरवाही

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप जिले में कोरोना का संक्रमण (Corona Positive Case) तेजी से पैर पसार रहा है। हालात ये हैं कि रोजाना नए क्षेत्रों से पॉजिटिव केस सामने आने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट ने चौंका कर रख दिया। एक दिन में 617 संक्रमित मिले और 6 की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक यह इस साल के पॉजिटिव केस का रिकार्ड है। अब सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 2709 पहुंच गई है। जबकि अभी तक 876 मौतें हो चुकी हैं। दो की मौत शुक्रवार और चार मरीजों की मौत गुरुवार की रात को हुई थी।
यह भी पढें: लहसुन से तैयार किए मिश्रण के छिड़काव से अब मच्छरों से मिलेगी निजात, कानपुर के शिक्षक ने किया तैयार

कानपुर जिले के बिधनू, फहीमाबाद, किदवई नगर, मेडिकल कॉलेज परिसर, मंगला विहार, जरौली, गोविंद नगर, जूही, ककवन, बर्रा, आवास विकास, फजलगंज, सरसौल, आजाद नगर, सिविल लाइन, नौबस्ता, लखनपुर, गांधीग्राम, बिरहाना रोड, इंद्रा नगर, जनरलगंज, विकास नगर, भाभा नगर, शास्त्री नगर, पनकी, चमनगंज, रावतपुर, कर्रही, मोतीमोहाल, श्याम नगर, रेलबाजार आदि इलाकों में नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं विशेष सर्विलांस अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में कुल 251 टीमों ने 14286 घरों का सर्वे किया, जिसमें 281 संभावित संक्रमित मिले। ग्रामीण क्षेत्रों में 471 टीमों ने 21397 घरों की जांच की। यहां 261 लोगों को चिह्नित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो