कानपुर

दूसरे राउंड में 6 केंद्रों पर हुआ कोरोना टीकाकरण, कड़ाके की ठंड में वैक्सीन लगवाने पहुंचे कर्मी

अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत झींझक सेंटर पर दो बूथ बनाए गए हैं, प्रत्येक बूथ पर सौ सौ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

कानपुरJan 22, 2021 / 07:17 pm

Arvind Kumar Verma

दूसरे राउंड में 6 केंद्रों पर हुआ कोरोना टीकाकरण, कड़ाके की ठंड में वैक्सीन लगवाने पहुंचे कर्मी

कानपुर देहात-कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए लगातार कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए शासन ने तीन दिवसीय प्लान तैयार किया था। जिसके अंतर्गत आज 22 जनवरी को कानपुर देहात के 6 सेंटर पर सुबह से वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ। इसके तहत झींझक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं एवं कुछ स्वास्थ कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। इसके लिए झींझक सीएचसी सेंटर के परिसर में बने 30 शैय्या मैटरनिटी विंग में दो बूथ बनाए गए।
जिसमें प्रत्येक बूथ पर 100-100 आंगनबाड़ी, आशा बहुओं एवं कुछ स्वास्थ कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की योजना है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत झींझक सेंटर पर दो बूथ बनाए गए हैं, प्रत्येक बूथ पर सौ सौ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसमें आंगनबाड़ी, आशा बहुएं एवं कुछ स्वास्थ कर्मियों को लगाई जा रही है। आज दूसरे राउंड में वेक्सिनेशन के दौरान अभी तक किसी कर्मचारी को कोई समस्या नहीं हुई है। इस वैक्सीन के लगने के बाद कर्मचारी कोरोना संक्रमण की दहशत से निडर होकर काम कर सकेंगे।

Home / Kanpur / दूसरे राउंड में 6 केंद्रों पर हुआ कोरोना टीकाकरण, कड़ाके की ठंड में वैक्सीन लगवाने पहुंचे कर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.