scriptCouple sleeping in a hut in Kanpur Dehat including three innocent children burnt alive | Kanpur Dehat : झोपड़ी में आग लगने से 5 लोग जिंदा जले, दंपति और तीन मासूम बच्चों की मौत | Patrika News

Kanpur Dehat : झोपड़ी में आग लगने से 5 लोग जिंदा जले, दंपति और तीन मासूम बच्चों की मौत

locationकानपुरPublished: Mar 12, 2023 05:41:34 am

Submitted by:

Avanish Kumar

Burning to Death : कानपुर देहात में एक झोपड़ी में आग लगने से दंपति और तीन बच्चों की जलकर मौत गई।जब आग लगी तो परिवार के लोग झोपड़ी में सो रहे थे।

Kanpur Dehat
कानपुर देहात में झोपड़ी में आग लगने से 5 लोग जिंदा जल गए। घटना स्‍थल पर पहुंचकर डीएम ने घटना के बारे में जानकारी ली।
Burning to Death : कानपुर देहात में एक झोपड़ी में आग लगने से माता-पिता और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक परिवार के 5 लोग और पूरी गृहस्थी जल गई थी। घटना रूरा थाना के हारामऊ गांव में बंजारों की बड़ी बस्ती की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.