उत्तर प्रदेश में पिछले चार महीनों में सबसे अधिक केस मिले ही हैं। बीते 24 घंटे की रिपोर्ट के आधार पर 678 मरीज संक्रमित मिले। जबकि इससे पहले 487 मरीज मिले थे। कोरोना से चार मौतें भी हुई। यूपी में अब तक कुल मरने वालों की संख्या 23,532 हो गई है। कानपुर में कार्डियोलॉजी के डॉक्टर, कांशीराम की स्टाफ नर्स और सीएचसी के कर्मचारी समेत 11 नए केस आए हैं। वहीं नोएडा में अरसे बाद कोरोना के संक्रमण के सर्वाधिक 168 नए मामले दर्ज किये गये है। वहीं कोरोना से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें
अगर आपके पास है EWS सर्टिफिकेट तो नौकरी में होगी आसानी, ऐसे करें आवेदन
मात्र 10 बेड का ही आईसीयू कानपुर मंडल में शुक्लागंज से लेकर इटावा तक जिले शामिल है। इन जिलों में 200 से अधिक संक्रमित मरीज है। इतने लोड के बाद भी अभी तक मात्र 10 बेड की कोविड आईसीयू तैयार हआ। जबकि 20 बेड का कोविड आइसोलेशन तैयार हुआ है। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह की अभी तक लगभग सभी सक्रमिय केस होम आइसोलेशन में है। एहतियात के तौर पर आईसीयू वार्ड तैयार कर लिया गया। सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। विभाग की टीमों को सभी को सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिए गए है। क्या बोले अधिकारी हैलट एंड एसोसिएट हॉस्पिटल एसआईसी प्रो.आरके मौर्या मैटरनिटी विंग में 10 बेड का आईसीयू तैयार कर दिया गया है। यहां पर गंभीर मरीजों के लिए सभी तरह के उपकरण रखे गए हैं। ऑक्सीजन सिस्टम को भी अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही आइसोलेशन के भी बेड आवंटित किए गए हैं।