scriptक्राइम ब्रांच ने मुख्तार के कानपुर कनेक्शन तलाशने किए शुरू, हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपियों का है माफिया से जुड़ाव | Crime Branch Search Mafiya Mukhtar Ansari Connection With Kanpur | Patrika News

क्राइम ब्रांच ने मुख्तार के कानपुर कनेक्शन तलाशने किए शुरू, हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपियों का है माफिया से जुड़ाव

locationकानपुरPublished: Apr 09, 2021 01:56:48 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

आखिर मुख्तार के वो गुर्गे इस समय कहां हैं और क्या कर रहे हैं। इन सभी पहलुओं को लेकर कानपुर पुलिस जुटी हुई है।

क्राइम ब्रांच ने मुख्तार के कानपुर कनेक्शन तलाशने किए शुरू, हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपियों का है माफिया से जुड़ाव

क्राइम ब्रांच ने मुख्तार के कानपुर कनेक्शन तलाशने किए शुरू, हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपियों का है माफिया से जुड़ाव

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. माफिया बाहुबली मुख्तार (Bahubali Mukhtar Ansari) को बांदा जेल (Banda Jail) में शिफ्ट करने के बाद अब पुलिस उसके कनेक्शन (Mukhtar Connection) तलाशने में जुट गई है। विगत वर्षों में कानपुर के एक अपराधी के हत्याकांड में मुख्तार (Mafiya Mukhtar Ansari) के गुर्गे का हांथ होने की बात सामने आई थी। कानपुर पुलिस उसका कानपुर से कनेक्शन को खंगाल रही है। इनपुट के मुताबिक माफिया के कुछ गुर्गे शहर में भी रहे हैं। आखिर इस समय वो गुर्गे कहां हैं और क्या कर रहे हैं। इन सभी पहलुओं को लेकर कानपुर पुलिस जुटी हुई है। उनका पता लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।
यह भी पढें: कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले छोड़ दें सिगरेट एवं पान मसाला, जानिए

इस दौरान अगर आपराधिक संलप्तिता मिलती है तो उन सभी पर कार्रवाई भी होगी। बताया गया कि कानपुर में जब राजेश राय डीआईजी थे तब मुख्तार अंसारी का नाम यहां आया था। उस दौरान शातिर अपराधी शानू ओलंगा की हत्या हुई थी। उस हत्याकांड को रईस बनारसी ने अंजाम दिया था और वो रईस मुख्तार के गैंग (Mukhtar Gang) का शार्प शूटर था। हालांकि उसके बाद करीब डेढ़ साल पहले वाराणसी में एक गैंगवार हुआ, जहां रईस मारा गया था।
वहीं बसपा नेता हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड (Pintu Sengar Hatyakand) के आरोपियों का भी मुख्तार से कनेक्शन रहा है। इसमें से दो आरोपियों का मुख्तार के सगे भाई से रिश्तेदारी भी बताई गई है। वहीं डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि अगर कोई कनेक्शन मिलेगा तो उसमें कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगर कोई केस होगा तो उसमें मजबूत पैरवी की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो