दरोगा मोहम्मद आसिफ क्राइम ब्रांच में तैनात था। जिसका एक वीडियो बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मोहम्मद आसिफ एक रेस्टोरेंट में शातिर लुटेरा अंकित लाला के साथ हुक्का पीता दिखाई पड़ रहा है। वायरल वीडियो में शातिर अपराधी अंकित लाला एक अन्य शातिर अपराधी के विषय में जानकारी दे रहा है। जो एटीएम हैकर है।
उन्होंने बताया कि पहले से भी इस प्रकार की सूचनाएं मिल रही थी। ऐसे में इस पूरे प्रकरण की जांच अच्छे प्रकार होना आवश्यक है। आज दो कार्रवाई की गई है। पहली कार्रवाई में दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस लाइन में आरआइ लाइन के साथ अटैच कर दिया गया है। इधर पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। जो इस पूरे प्रकरण की जांच करेगा। विभागीय कार्यवाही को भी दिशा देगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच ने पिछले 1 साल में बढ़िया काम किया है।