scriptCrime News Brother-in-law took his life by showing treason got his friend killed | UP Crime News: जीजा ने गदर दिखा कर ले ली जान, दोस्त से कराई हत्या | Patrika News

UP Crime News: जीजा ने गदर दिखा कर ले ली जान, दोस्त से कराई हत्या

locationकानपुरPublished: Aug 19, 2023 08:48:10 am

Submitted by:

Ayush Dubey

Kanpur Crime News: जीजा ने अपने साले से ₹500000 उधार लिए थे। पत्नी का भाई पैसों को लेकर बार-बार जीजा का इज्जत उतार रहा था। गुस्साए जीजा बेरहमी से साले को लगा दिया ठिकाने।

hatya2.png
Today Crime News: क्राइम पेट्रोल स्टोरी से कम नहीं है जीजा साले के मर्डर मिस्ट्री। महज चंद पैसों के लिए अपने अस्मिता पर आज के लिए बार-बार असहज होने से बचने के लिए एक बार में ही एक बार में ही ले ली जान। हत्या की सुपारी का खुलासा करते हुए डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया की मृतक साहिल के जीजा ने अपनी सास की एक कॉलोनी बेची थी। जिसके पांच लाख रुपए साले को नहीं दे पाया था. इसको लेकर आए दिन साहिल शराब पीकर उसकी बेज्जती किया करता था।

मारने से पहले दोस्त को पिलाई शराब
पुलिस ने बब्बन और शिवम को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की हत्यारोपी शिवम बब्बन से पैसे लेकर 15 अगस्त को साहिल को गदर मूवी दिखाने के लिए ले गया था। दोनों ने पहले तो पूरी मूवी देखी। इसके बाद बिधनू इलाके के एक सूनसान कॉलोनी में ले जाकर उसे शराब पिलाई। फिर ईंट से कुचल कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी शिवम ने बताया की उसने एक कार से शव को मर्दनपुर इलाके में सड़क किनारे रात में ही झाड़ियों में फेंक दिया था।

शव मिलने से इलाके में मची हड़कंप
साहिल तत्यातोपे नगर के दरोगा चौराहे का रहने वाला था। घर में उसने बताया कि 15 अगस्त को अपने घर से दोस्त के साथ गदर मूवी देखने जा रहा है। इसके बाद देर शाम वह घर नही पहुंचा था। उसके अगले ही दिन उसके शव के मर्दानपुर इलाके में मिलने से सनसनी मच गई थी। तब परिजनों ने दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाया था।

जीजा और शिवम को भेजा गया जेल
बाद में पुलिस तफ्तीस जांच में दोस्त के साथ साहिल का जीजा हत्या का सूत्रधार निकला। जीजा बब्बन ने पैसों को न देने का मन बना लिया था। जिसके चलते उसने हत्या की साजिश रची ही नहीं उसको अंजाम तक भी पहुंचाया था। फिलहाल पुलिस ने साहिल के हत्यारे जीजा के साथ साहिल के दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों हत्यारों पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.