scriptअवकाश पर घर आया था सीआरपीएफ जवान, लॉकडाउन में नहीं गए वापस, फिर यहां हुआ ऐसा हादसा | CRPF jawan came home on holiday, then such an accident happened here | Patrika News

अवकाश पर घर आया था सीआरपीएफ जवान, लॉकडाउन में नहीं गए वापस, फिर यहां हुआ ऐसा हादसा

locationकानपुरPublished: Jul 08, 2020 05:05:35 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण ड्यूटी पर वापस नहीं गए।

अवकाश पर घर आया था सीआरपीएफ जवान, लॉकडाउन में नहीं गए वापस, फिर यहां हुआ ऐसा हादसा

अवकाश पर घर आया था सीआरपीएफ जवान, लॉकडाउन में नहीं गए वापस, फिर यहां हुआ ऐसा हादसा

कानपुर देहात-रसूलाबाद क्षेत्र के सिमरामऊ गांव में उस समय हाहाकार मच गया, जब कहिंजरी-बनीपारा मार्ग पर बाइक सवार सीआरपीएफ जवान के ऊपर पेड़ गिरने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल सीआरपीएफ जवान देवकीनंदन कश्मीर में तैनात थे और लॉकडाउन के पहले घर आए थे। जिसके बाद लॉकडाउन के चलते यहीं रह रहे थे। काहिंजरी बाजार करने के बाद पेट्रोल डलवाकर वापस घर आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। फिलहाल घटना की सूचना परिजनों ने कश्मीर में सीआरपीएफ अफसरों को दी है।
कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के सिमरामऊ के रहने वाले सीआरपीएफ जवान देवकीनंदन उर्फ रिंकू बाइक में पेट्रोल भराने कहींजरी की तरफ पेट्रोल पंप पर गए थे। पेट्रोल डलवाकर वापसी में वह आ रहे थे। तभी अचानक से सड़क पर एक आम का पेड़ उनके ऊपर गिर पड़ा। जिससे वे गंभीर घायल हो गए। घटना देख राहगीर उन्हें लेकर सीएचसी रसूलाबाद पहुंचते, इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
इधर जानकारी होने पर पिता पत्नी ईशु व इकलौती बेटी त्रिशा परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे। शव देखते ही परिजन विलाप कर उठे। परिजनों के मुताबिक 19 फरवरी को जवान अवकाश पर आए थे, लेकिन कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण ड्यूटी पर वापस नहीं गए। उन्होंने बताया कि इस समय वह कश्मीर के अनंतनाग में तैनात थे। थाना प्रभारी रसूलाबाद चंद्रशेखर दुबे ने बताया कि पेड़ गिरने से मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो