कानपुर

टीकाकरण से सुधारी जाएगी आलू और टमाटर की सेहत

नीम और मदार से बनी वैक्सीन का किया जाएगा प्रयोग, सीएसए ने किया तैयार, उत्पादन बढ़ाने में भी प्रभावकारी

कानपुरApr 24, 2019 / 11:25 am

आलोक पाण्डेय

टीकाकरण से सुधारी जाएगी आलू और टमाटर की सेहत

कानपुर। आलू और टमाटर की फसल को बीमारियों से बचाने के लिए उनका टीकाकरण किया जाएगा। ताकि फसल खराब न हो और उसकी उत्पादकता भी बढ़े। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि टीकाकरण के बाद बाजार में जाने वाला आलू और टमाटर सेहत पर भी बुरा असर नहीं डालेगा।
खतरनाक केमिकल का होता प्रयोग
अभी तक आलू और टमाटर को बीमारियों से बचाने के लिए किसान घातक केमिकल का प्रयोग करते हैं। जो फसलों में दवा प्रतिरोधी क्षमता विकसित कर रहा है, जिसके चलते अब इन रसायनों का बीमारियों पर असर होने की बजाय फसलों पर होता है, जिससे उत्पादकता तो गिरती ही है, साथ ही इसका सेवन करने वालों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है। इससे लिवर और किडनी से जुड़े रोग फैलते हैं।
अब नीम और मदार से बनी वैक्सीन
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने आलू और टमाटर को बीमारियों से बचाने के लिए नीम और मदार की पत्तियों से वैक्सीन बनाई है। जिसका इन दोनों फसलों पर इस्तेमाल किया जाएगा। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका उत्पादकता पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। बल्कि इससे फसलों की सेहत सुधरेगी।
गुणों की खान है नीम और मदार
सब जानते हैं कि नीम गुणों की खान है, इसी तरह मदार में भी कई औषधीय गुण होते हैं। दोनों में रक्त को शुद्ध करने और लिवर की बीमारियों को खत्म करने की क्षमता होती है। ये बैक्टीरिया के असर को कम करते हैं और त्वचा की बीमारियों से भी बचाते हैं। अल्सर और मसूड़ों की बीमारियों में भी नीम और मदार काफी प्रभावकारी हैं।
इन बीमारियों से होगा बचाव
आलू और टमाटर पर नीम और मदार से बनी वैक्सीन का छिड़काव किए जाने से इन फसलों को लेट ब्लाइंट ऑफ पोटेटो, अरली ब्लाइट ऑफ पोटेटो, कॉमन स्कैब ऑफ पोटेटो, बैक्टीरियल विल्ट, लीवस मोसइक डिसीज, निमेटोड डिसीज जैसी बीमारियों से बचाया जा सकेगा।

Home / Kanpur / टीकाकरण से सुधारी जाएगी आलू और टमाटर की सेहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.