फसलों की बेहतर पैदावर के लिए अब सीएसए करेगा किसानों की मदद

Alok Pandey | Publish: Sep, 07 2018 02:02:09 PM (IST) Kanpur, Uttar Pradesh, India
फसलों की बेहतर पैदावार के लिए अब कानपुर का कृषि विश्वविद्यालय किसानों की मदद करने के लिए आगे आ गया है. इस क्रम में वह नई तकनीक को सीधा किसानों के खेतों तक पहुंचेगी.
कानपुर। फसलों की बेहतर पैदावार के लिए अब कानपुर का कृषि विश्वविद्यालय किसानों की मदद करने के लिए आगे आ गया है. इस क्रम में वह नई तकनीक को सीधा किसानों के खेतों तक पहुंचेगी. यही नहीं, उन्हें बीज बोने से लेकर फसलों की कटाई और उनके प्रबंधन में तकनीकी सहायता भी मिलेगी. यह सब पूरी तरह से चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सहयोग से होगा. कैसे, आइए जानें.
ऐसे की जाएगी मदद
बताया गया है कि सीएसए के विशेषज्ञ किसानों के खेतों में मॉड्यूल स्थापित करेंगे, जिनसे फसलों की पैदावार बढ़ेगी, उनकी आय दोगुनी हो सकेगी. इस कार्य के लिए प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय को नई जिम्मेदारी सौंपी है. सीएसए विश्वविद्यालय के अंतर्गत 23 जनपद आते हैं. इनमें कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, फतेहपुर आदि जनपद शामिल हैं.
केवीके के साथ मिलकर करेंगे काम
विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ किसान विज्ञान केंद्र (केवीके) के संग मिलकर कार्य करेंगे. सबसे पहले एक गांव में दो किसानों के खेतों को चयनित किया जाएगा. उनके यहां नवीन तकनीक विकसित की जाएगी. वहां छात्र-छात्राएं जाकर शोध कार्य भी करेंगे. पहले चरण में शिमला मिर्च, बैंगन, ब्रोकली सबसे पहले शिमला मिर्च, बैंगन, ब्रोकली, मशरूम आदि की फसल बोई जाएगी. उन्हें खेत के छोटे से हिस्से में तैयार किया जाएगा. इसके लिए किसान भी प्रशिक्षित होंगे. दूसरे चरण में अन्य सब्जियों को बोया जाएगा.
कई कंपनियां आई थीं आगे
28-29 सितंबर को एग्रो इनपुट की प्रदर्शनी में कई कंपनियां आई थी. उनमें से कुछ का सरकार से पहले ही करार हो चुका है. वह तकनीक देने में किसानों को छूट देंगी. इसमें पॉलीहाउस, ड्रिप इरीगेशन सिस्टम, पेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, हाईटेक गोदाम का निर्माण आदि शामिल हैं. सीएसए कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संयुक्त निदेशक शोध प्रो. डीपी सिंह का कहना है कि किसानों को तकनीक सीधे उनके खेतों तक पहुंचाई जाएगी. उसके लिए विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ पूरा सहयोग करेंगे। किसानों के खेतों में मॉड्यूल विकसित किया जाएगा.
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज