scriptकोरोना वैक्सीन निर्माण को लेकर सीएसजेएमयू निभाएगा अहम जिम्मेदारी | CSBMU to have international webinar on manufacture of Kovid-19 vaccine | Patrika News

कोरोना वैक्सीन निर्माण को लेकर सीएसजेएमयू निभाएगा अहम जिम्मेदारी

locationकानपुरPublished: May 29, 2020 11:18:07 am

भारत और ईरान के विशेषज्ञों संग ईरान के वैज्ञानिक मिलकर करेंगे मंथन विवि में आयोजित अंतर्राष्ट्री वेबिनार में कई देशों के विशेषज्ञ होंगे शामिल

कोरोना वैक्सीन निर्माण को लेकर सीएसजेएमयू निभाएगा अहम जिम्मेदारी

कोरोना वैक्सीन निर्माण को लेकर सीएसजेएमयू निभाएगा अहम जिम्मेदारी

कानपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोविड-१९ वैक्सीन निर्माण की कोशिशें बड़े पैमाने पर चल रही हैं। इसी सिलसिले में कानपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय अब ईरान और भारत के विशेषज्ञों को साथ लेकर एक विश्वस्तरीय सम्मेलन कराएगा। जिसमें कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन निर्माण के बिंदुओं पर चर्चा और तकनीकी बिंदुओं पर जानकारियां साझा की जाएंगी। ताकि इस बीमारी का सटीक हल जल्द से जल्द निकाला जा सके।
दुनिया भर से २८०० विशेषज्ञ होंगे शामिल
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की ओर से कराए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में देश के पद्मभूषण व पद्मश्री वैज्ञानिक व डॉक्टर ईरान के वैज्ञानिकों संग मंथन करेंगे। यह मंथन कोरोना वायरस के रोकथाम और वैक्सीन जैसे कई बिंदुओं पर आधारित होगा। सीएसजेएमयू की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में जर्मनी, आयरलैंड, श्रीलंका, सऊदी अरब, बांग्लादेश, हांगकांग, नेपाल समेत कई देशों के 2800 से अधिक डॉक्टर, वैज्ञानिक, रिसर्च स्कॉलर ने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं।
राज्यपाल के हाथों होगा शुभारंभ
इस वेबिनार का उद्घाटन 30 मई को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, भारतीय दूतावास, ईरान के निदेशक प्रो. अभय कुमार सिंह रहेंगे। अध्यक्षता विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी। आयोजक डॉ. प्रवीन कटियार ने बताया कि मंथन के बाद एक रिपोर्ट तैयार होगी, जो ईरान व देश के स्वास्थ्य मंत्रालय को भी भेजी जाएगी।

ये विशेषज्ञ साझा करेंगे जानकारियां
इस वेबिनार में डॉ. अली मम्हूरी (कोआर्डिनेटर-पारडीस टेक्नोलॉजिकल पार्क एंड वाइस प्रेसिडेंट-साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ईरान), डॉ. मोहसिन आजिमी नेहद (मेडिकल जेनेटिक्स विभाग, नेशबूर यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस, ईरान), डॉ. नय्येरेह अमिनिसानी (क्लीनिकल इपीडिमियोलॉजी विभाग, नेशबूर यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस, ईरान), पद्मभूषण डॉ. केके तलवार (पूर्व चेयरमैन-मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया एंड पूर्व निदेशक-पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़), पद्मभूषण प्रो. एनके गांगुली (पूर्व महानिदेशक-आईसीएमआर एंड अध्यक्ष-जेआईपीएमईआर पाण्डिचेरी) व पद्मश्री प्रो. रविकांत (निदेशक-एम्स ऋषिकेश एंड पूर्व कुलपति-केजीएमयू) शामिल होंगे और इस विषय पर अपनी ओर से जानकारियों को साझा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो