कानपुर

साइबर क्रिमिनल ने ठगी का नया तरीका अपनाया, कमीशन देकर जमा करा रहे रुपए, रहें सावधान

दुकानदार के मुताबिक झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक खाते में करीब साढ़े 17 हजार रुपये जमा करा लिए थे।

कानपुरDec 08, 2020 / 11:37 pm

Arvind Kumar Verma

साइबर क्रिमिनल ने ठगी का नया तरीका अपनाया, कमीशन देकर जमा करा रहे रुपए, रहें सावधान

कानपुर-साइबर अपराधी अब लोगों से रुपए ठगने का नया नया तरीका ढूंढ रहे हैं। इस बार लोगों ने ठगे रुपए दूसरे के खातों में जमा कराए है। यह मामला क्राइम ब्रांच की तफ्तीश के दौरान सामने आया कि साइबर ठगों ने नया तरीका अपनाया है। क्राइम ब्रांच की टीम तफ्तीश के दौरान दो खातेदारों तक पहुंची है। लेकिन दोनों ने ही रकम किसी और व्यक्ति की ओर से जमा कराने और निकालने की जानकारी दी है। पहला मामला बर्रा निवासी एक दुकानदार का है। दुकानदार के मुताबिक झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक खाते में करीब साढ़े 17 हजार रुपये जमा करा लिए थे।
पीडि़त ने साइबर सेल में शिकायत की तो पुलिस ने खाते का ब्योरा निकलवाया। यह खाता बर्रा आठ निवासी युवक का निकला। इसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी परेशानी बताकर बाहर से पैसा मंगाने का झांसा दिया था। साइबर ठगों ने व्यक्ति से खाता नंबर लेकर दो प्रतिशत कमीशन देने का झांसा दिया था। रकम आने के बाद उसने पैसा निकाला और दो प्रतिशत कमीशन देकर चला गया। इसी तरह का एक और मामला फीलखाना क्षेत्र का सामने आया है।
इसमें एक दुकानदार के खाते का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी के लिए किया गया था। दुकानदार से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ग्राहक बनकर एक व्यक्ति ने यूपीआइ के जरिए कुछ रकम मंगाई और ट्रांजेकशन करा दो प्रतिशत कमीशन दिया था। एसपी क्राइम सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों की जांच अभी की जा रही है, जिन आरोपितों के खातों में रकम ट्रांसफर की गई थी। उनसे पूछताछ कर साइबर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।

Home / Kanpur / साइबर क्रिमिनल ने ठगी का नया तरीका अपनाया, कमीशन देकर जमा करा रहे रुपए, रहें सावधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.