scriptDead body of missing e-rickshaw driver found in a drain, relatives said - murder happened after loot | Kanpur Crime:लापता रिक्शा चालक का नाले में मिला शव,परिजनों ने कहा - लूट के बाद हुई हत्या | Patrika News

Kanpur Crime:लापता रिक्शा चालक का नाले में मिला शव,परिजनों ने कहा - लूट के बाद हुई हत्या

locationकानपुरPublished: Feb 20, 2023 10:58:53 pm

Submitted by:

Avanish Kumar

Kanpur Crime : कानपुर के शास्त्री नगर निवासी अंशू सिंह ई-रिक्शा चलाता था।बीती 16 फरवरी को वह गोपाल टावर के पास से कहीं लापता हो गया था।

 

a_12.jpg
Kanpur Crime : कानपुर के थाना काकादेव क्षेत्र में 5 दिन पूर्व दिन पूर्व लापता हुए ई-रिक्शा चालक का नाले में पड़ा पाया गया।

नाले के पास शव होने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजन ने लूटपाट कर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। इस के साथ पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.