script

दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों के बाद दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस कानपुर पहुंची, संदिग्ध आतंकी की तलाश

locationकानपुरPublished: Sep 15, 2021 07:02:58 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

पकड़े गए आतंकियों में से दो आतंकियों ने पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग भी ली थी, इनमें से एक आतंकी ओसामा लखनऊ का रहने वाला है।

दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों के बाद दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस कानपुर पहुंची, संदिग्ध आतंकी की तलाश

दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों के बाद दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस कानपुर पहुंची, संदिग्ध आतंकी की तलाश

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. दिल्ली में आतंकियों (Terrorist Arrest in Delhi) के पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अलर्ट हो गई है। साथ ही यूपी एटीएस (UP ATS) भी अलर्ट मोड़ पर है। वहीं दिल्ली में पकड़े गए आतंकी ओसामा (Terrorist Osama) से संबंध रखने वाले संदिग्ध आतंकी की तलाश जारी है। इसी के चलते दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell Delhi Police) और यूपी की एटीएस ने कानपुर में तलाश शुरू की है। शहर के रावतपुर गांव और जाजमऊ में बुधवार को टीमों द्वारा कई स्थानों पर छापा मारकर संदिग्ध की तलाश की गई। यूपी में होने वाले चुनाव में कुछ आतंकवादी (Terrorist) आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे, जिन्हें बीते दिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था।
पकड़े गए आतंकियों में से दो आतंकियों ने पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग भी ली थी, इनमें से एक आतंकी ओसामा लखनऊ का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ओसामा से पूछताछ में सामने आया है कि उसके ताल्लुक जाजमऊ कानपुर के हुमेद नाम के एक सख्श से हैं। इसके बारे में बताया जा रहा है कि उक्त युवक भी आतंकी साजिश में शामिल है।
इसकी सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम कानपुर पहुंची। साथ ही यूपी एटीएस के भी कुछ लोग पहुंचे थे। जिसके बाद बुधवार सुबह टीम ने सबसे पहले कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित रावतपुर गांव में छापा मारा और वहां रहने वाले इलाकाई लोगों से पूछताछ की। इसके बाद टीम जाजमऊ के लिए निकल गई। बताया जा रहा है कि टीम ने इन दोनों क्षेत्रों में लगभग 4 स्थानों पर छापेमारी की है।

ट्रेंडिंग वीडियो