scriptटीईटी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, इस तरह की प्रशासन ने तैयारी | district administration elert for tet examination kanpur dehat | Patrika News

टीईटी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, इस तरह की प्रशासन ने तैयारी

locationकानपुरPublished: Nov 13, 2018 11:58:29 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

टीईटी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कसे हुये है। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

tet exam

टीईटी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, इस तरह की प्रशासन ने तैयारी

कानपुर देहात-टीईटी परिक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। दरअसल शासन की टीईटी परीक्षा को लेकर प्रथम बार हुए धांधली के चलते अब शासन कोई चांस लेना नहीं चाहती है इसलिए जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा के दौरान सतर्कता बरती जाएगी। आगामी 18 नवंबर को जिले के 18 केंद्रों पर 11781 अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व प्रेक्षक तैनात करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही इस बार सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने साथ पेपर ले जाकर केंद्र पर पहुंचने के बाद वीडियोग्राफी के बीच पेपर खुलवाने तथा कापियां सील कराने का काम करेंगे।
जनपद में इस बार टीईटी परीक्षा में प्राथमिक के 8395 व उच्च प्राथमिक के 3386 अभ्यर्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। शासन से टीईटी परीक्षा की तारीख 18 नवंबर तय किए जाने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं। इसी क्रम में जिले के शासकीय सहायता प्राप्त 17 इंटर कालेजों के अलावा पुखरायां स्थित राम स्वरूप ग्रामोद्योग डिग्री कालेज को टीईटी परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। इनमें से अकबरपुर इंटर कालेज में सर्वाधिक 700 व रामजानकी इंटर कालेज गौरियापुर में सबसे कम 95 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। केंद्रों में अकबरपुर इंटर कालेज, आरपीएस इंटर कालेज रूरा, राजकीय बालिका इंटर कालेज पुखरायां, मालवीय इंटर कालेज मुंगीसापुर, विवेकानंद इंटर कालेज पुखरायां, दयानंद इंटर कालेज बाढ़ापुर व श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर कालेज मोहम्मदपुर में प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर व दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।
जबकि सीडी इंटर कालेज रूरा, क्षेत्रीय इंटर कालेज फतेहपुर रोशनाई, ग्राम्य विकास इंटर कालेज बुधौली, नेहरू इंटर कालेज रसधान, रामजानकारी इंटर कालेज गौरियापुर, नेहरू इंटर कालेज शाहजहांपुर, भारतीय विद्यापीठ राजपुर,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिकंदरा, आदर्श किसान इंटर कालेज हांसेमऊ व पुखरायां डिग्री कालेज में प्रथम पाली में ही परीक्षा होगी। डीआईओएस अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस बार सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट पेपर लेकर पहुंचेंगे। केंद्र पर वीडियोग्राफी के बीच पेपर खोले जाएंगे। अभ्यर्थी को अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दो आईडी तथा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र की प्रमाणित प्रति लाना होगा। उन्होंने बताया कि केंद्रों पर सीसीटीवी,फर्नीचर सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गई हैं। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो