scriptजिला प्रशासन के छूटा पसीना, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 15 | District administration left sweat, corona patients number 15 here | Patrika News
कानपुर

जिला प्रशासन के छूटा पसीना, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 15

जबकि एक मरीज ने की थी आत्महत्या और एक स्वस्थ हो चुके हैं

कानपुरMay 27, 2020 / 08:39 pm

Arvind Kumar Verma

जिला प्रशासन के छूटा पसीना, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 15

जिला प्रशासन के छूटा पसीना, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 15

कानपुर देहात-जनपद में एक के बाद एक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते अब कोरोना बम फूट गया है। कुल मिलाकर 15 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। आज आई रिपोर्ट के आधार पर 5 नए केस सम्मिलित हुए हैं। इसके चलते कोरोना संक्रमित की संख्या 15 हो गई है। श्याम जी और विजय कुमार के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। श्याम जी महाराष्ट्र से 12 मई को आए थे जो सरवनखेड़ा क्षेत्र के मंगटा निवासी हैं। बताया गया कि इन्हें राजकीय डिग्री कालेज में प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन कराया गया था। इसी कड़ी में विजय कुमार बन्नापुर निवासी, जो सूरत से 12 मई को आए थे, उन्हें भी बीएल पैलेस में क्वॉरेंटाइन कराया गया था। वर्तमान समय में बीएल पैलेस में 24 अन्य लोग भी वारंटी है, उन्हें वहां से हटाकर सेनेटाइज कराया जा रहा है। जबकि बीएल पैलेस में क्वारंटीन 3 लोगों को कोरोना पाजटिव हो चुका है।
कानपुर देहात जनपद में दो महिलाएं व एक पुरुष समेत 5 और कोरोना पाजटिव मरीज निकले। 25 मई को देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार श्याम सिंह उम्र 25 वर्ष,जो सरवखेडा के निवासी है वह गुजरात से आये थे अनन्त राज मेडिकल कालेज मे क्वारंटीन है। रोली उम्र 22 वर्ष जो रसूलाबाद क्षेत्र के कोरोना पाजटिव संदीप के क्लोज कांटेक्ट मे थी। वही माधुरी उम्र 30 वर्ष वह झीझंक निवासी है जो गुजरात से आकर गौरी शंकर महाविद्यालय मे क्वारंटीन है। सभी को कोरोना पाजटिव होने की पुष्टि आई रिपोर्ट के अनुसार की गई है। प्रवासियों के आने से एक के बाद एक कोरोना पाजटिव निकल रहे हैं। क्वारंटीन सेन्टरो मे सेनेटराइज कराया जा रहा है। वहीं गौरीशंकर में संक्रमित महिला को अस्पताल में भर्ती करा पूरे सेंटर को सेनेटाइज करने की जानकारी मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो