scriptकोरोना काल के बाद प्रथम समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसपी, गौशाला निरीक्षण में किया ये काम | DM and SP arrive at the first resolution day after the Corona period | Patrika News

कोरोना काल के बाद प्रथम समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसपी, गौशाला निरीक्षण में किया ये काम

locationकानपुरPublished: Sep 19, 2020 07:20:47 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-तहसील में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने पहुंचकर समाधान दिवस में शिकायतें सुनी,
-कार्यालय में पुताई व साफ सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की,
-23 शिकायतें सामने आई। जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया,

कोरोना काल के बाद प्रथम समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसपी, गौशाला निरीक्षण में किया ये काम

कोरोना काल के बाद प्रथम समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसपी, गौशाला निरीक्षण में किया ये काम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर देहात-कोरोना काल में सुरक्षा के मद्देनजर समाधान दिवस पर पाबंदी लगा दी गई थी। वहीं थाना कोतवाली आने वाले फरियादियों की प्रमुखता से शिकायतें सुन निस्तारण करने के निर्देश दिए गए थे। करीब 5 माह बाद समाधान दिवस शुभारभ किया गया। इस दौरान कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने पहुंचकर समाधान दिवस में शिकायतें सुनी। इसके बाद उन्होंने तहसील सहित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने सबसे पहले रसूलाबाद तहसील पहुंचकर कार्यालय, सभागार सहित कम्प्यूटर रूम में जानकारी ली। वहाँ उन्होंने अभिलेखों की बारीकी से जांच की। कार्यालय में पुताई व साफ सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही अभिलेखों को देखकर संतुष्टि जाहिर की। वहीं उन्होंने साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए। वहीं इसके पहले उन्होंने समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ थाना परिसर में शिकायतें सुनी। जिनमें 23 शिकायतें सामने आई। जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इसी दौरान जनपद के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रसूलाबाद नगर पंचायत के पशु आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। जहां पर सारी सुविधाएं व व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई। गौशाला निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोवंश को केले खिलाये। साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि पशु आश्रय स्थल में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए। पशु आश्रय स्थल पर पानी, चारा व हरी घास की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। जिसमें उन्होंने सारी व्यवस्थाओं को अच्छा पाया। इसके लिए उन्होंने नगर पंचायत टीम की सराहना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो