कोरोना महामारी को लेकर डीएम का रुख दिखा सख्त, लोगों से की ऐसी अपील
ऐसा न करने पर जुर्माने के साथ-साथ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
Published: 22 Aug 2020, 05:59 PM IST
कानपुर देहात-जनपद के नवागंतुक जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कोविड-19 संबंध में जनपद वासियों से अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार जनपद द्वारा जारी के गये दिशा निर्देशों का आम जनमानस सहित दुकानदार व प्रबुद्धजन पालन करें। उन्होंने कहा "दो गज की दूरी मास्क है जरूरी" के नियमों में खरा उतरें। ऐसा न करने पर जुर्माने के साथ-साथ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस वैश्विक महामारी कोरोना में प्रशासन आपके साथ खड़ा है और आपसे भी अपील करता है कि किसी भी दशा में बिना मास्क लगाए घरों से बाहर न निकलें। विशेष आवश्यकता पर ही घर से बाहर आए एवं शासन के नियमों का पालन करें।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज