scriptमुख्य चौराहों पर तीसरी आंख की नजर | Third eye eye on main intersections | Patrika News

मुख्य चौराहों पर तीसरी आंख की नजर

locationकानपुरPublished: May 21, 2017 10:32:00 pm

Submitted by:

​babulal tak

मेड़तारोड। कस्बे में अपराध व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सभी मुख्य चौराहे अब तीसरी आंख की नजर में रहेंगे।



 ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव छोटाराम ढाका ने बताया कि कस्बे में आपराधिक घटनाओं व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जिला परिषद सदस्य मोनिका चौधरी ने मेड़ता विधायक सुखाराम नेतडिया से कस्बे में सीसी टीवी कैंमरे लगाने की अनुशंषा की थी। इस पर नेतडिया ने विधायक कोष से ग्राम पंचायत मुख्यालय के मुख्य चौराहों पर सीसी.टी.वी कैमरे लगाने के लिए एक लाख रुपए स्वीकृत किए। कस्बे के रेलवे स्टेशन, सदर बाजार, बस स्टैण्ड, नागौर सड़क मार्ग सहित कई चौराहों पर सीसी.टी.वी कैमरे लगाए गए हैं। सीसी.टी.वी कैमरों का कन्ट्रोल रूम थाना परिसर में रख पुलिस को सुपुर्द किया गया हैं। वहां से पुलिस कर्मी 24 घन्टे कैमरों के माध्यम से कस्बे की स्थिति पर नजर रखेंगे।

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो