scriptआर्थिक तंगी के ऐसे दौर से गुजर रहा था परिवार, छात्रा को स्कूल व किताबो के पैसे न मिलने पर लगा ली फांसी, रो पड़े इलाकाई लोग | Due to economical problem student suicide not getting the books | Patrika News

आर्थिक तंगी के ऐसे दौर से गुजर रहा था परिवार, छात्रा को स्कूल व किताबो के पैसे न मिलने पर लगा ली फांसी, रो पड़े इलाकाई लोग

locationकानपुरPublished: Aug 28, 2021 11:47:15 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

छात्रा स्कूल में प्रवेश व किताबें खरीदने को परेशान थी। उसने दोपहर में पिता से सात सौ रुपये मांगे थे। वहीं पिता ने काम मिलने पर रुपये देने की बात कही थी।

आर्थिक तंगी के ऐसे दौर से गुजर रहा था परिवार, छात्रा को स्कूल व किताबो के पैसे न मिलने पर लगा ली फांसी, रो पड़े इलाकाई लोग

आर्थिक तंगी के ऐसे दौर से गुजर रहा था परिवार, छात्रा को स्कूल व किताबो के पैसे न मिलने पर लगा ली फांसी, रो पड़े इलाकाई लोग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात. हालात इंसान को इतना मजबूर कर देते हैं कि इंसान अनमोल जीवन को गंवाने को मजबूर हो जाते हैं। कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र के दयानतपुर गांव में ऐसा ही मामला सामने आया, जहां माता पिता की आर्थिक तंगी के बाद पढ़ाई के लिए कॉपी किताबें न मिलने पर छात्रा ने अपने सपनों को मौत की कब्र में दफन कर दिया। छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। दरअसल छात्रा स्कूल में प्रवेश व किताबें खरीदने को परेशान थी। उसने दोपहर में पिता से सात सौ रुपये मांगे थे। वहीं पिता ने काम मिलने पर रुपये देने की बात कही थी।
सिकंदरा थानाक्षेत्र के दयानतपुर गांव निवासी सुधीर मजदूरी करता है। उसकी 14 वर्षीय पुत्री शिवानी ने इसी वर्ष कांधी गांव स्थित अन्नपूर्णा इंटर कॉलेज से कक्षा आठ उत्तीर्ण किया था। अब उसे 9वीं कक्षा में प्रवेश लेना था। बताते हैं कि गांव की कुछ सहेलियां दो दिन पहले कॉलेज गई थी। इस पर शिवानी ने उसने जानकारी की तो उन्होंने फीस व किताबों आदि के लिए सात सौ रुपये की जरूरत बताई थी। स्कूल खुलने के बाद पढ़ाई की चिंता को लेकर शिवानी परेशान थी तो उसने शुक्रवार को पिता से 700 रुपये मांगे थे।
आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने मजदूरी न मिलने का हवाला देकर जल्द रुपये का इंतजाम करने की बात कही थी। वहीं शनिवार को भी पिता को मजदूरी नहीं मिली तो दुखी होकर शिवानी ने शाम को कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला तो मां सीमा कमरे में पहुंची। वहां का दृश्य देख वह दंग रह गई। घटना के बाद परिजनों समेत इलाकाइयों में मातम छा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो