scriptdue to illegal affair with friend wife he was murdered | Kanpur Crime News: जेल में दोस्ती, बाहर बीवी से प्यार; शर्मसार हुई दोस्ती मारा गया यार… | Patrika News

Kanpur Crime News: जेल में दोस्ती, बाहर बीवी से प्यार; शर्मसार हुई दोस्ती मारा गया यार…

locationकानपुरPublished: Aug 19, 2023 04:23:27 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आ रही है। इस वारदात को सुनकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, बुधवार रात एक ऑटो ड्राइवर की गला रेत कर हत्या उसके ही दोस्त ने कर दी।

due to illegal affair with friend wife he was murdered
Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आ रही है। इस वारदात को सुनकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, बुधवार रात एक ऑटो ड्राइवर की गला रेत कर हत्या उसके ही दोस्त ने कर दी। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी दोस्त के अवैध संबंध ऑटो चालक की पत्नी से थे।

पत्नी और उसके दोस्त ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। ड्राइवर की पत्‍नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अभी फरार है। हत्यारोपियों ने घटनाक्रम को जिस तरह से अंजाम दिया उसे जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.