कानपुरPublished: Oct 09, 2022 07:54:20 pm
Narendra Awasthi
उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही का एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिससे पुलिस महकमा पानी पानी हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। मामला कानपुर आउटर के महाराजपुर थाना का है। जिसमें एक सिपाही रात्रि गश्त के दौरान सोते हुए व्यक्ति का मोबाइल चुरा रहा है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
यूपी पुलिस का ऐसा घिनौना चेहरा सामने आया है। जिसे वर्दी पर बदनुमा धब्बा कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। वसूली आदि के तमाम वीडियो सामने आए हैं। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर पुलिस महकमा पानी पानी हो रहा है। कानपुर आउटर पुलिस का यह शर्मनाक वीडियो सामने आने के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीडियो की पुष्टि हो चुकी है। जिसके बाद रात्रि गश्त पर निकले सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।