scriptEducation News: Know what was the reason "master trainers are being pr | Education News: जानिए क्या थी वजह "जो तैयार किए जा रहे हैं हर जिले में मास्टर ट्रेनर्स".. | Patrika News

Education News: जानिए क्या थी वजह "जो तैयार किए जा रहे हैं हर जिले में मास्टर ट्रेनर्स"..

locationकानपुरPublished: Jun 06, 2023 04:42:21 pm

Submitted by:

Avanish Kumar

Education News: अब हर जिले से 5 मास्टर ट्रेनर तैयार करने का फैसला किया गया है। जिले से 5 शिक्षकों का चयन कर उन्हें शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

Education News: जानिए क्या थी वजह  "जो तैयार किए जा रहे हैं हर जिले में मास्टर ट्रेनर्स"..
Education News : बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पठन-पाठन को बेहतर बनाने के लिए हर जिले से 5 मास्टर ट्रेनर तैयार करने का फैसला किया है। जिले से 5 शिक्षकों का चयन कर उन्हें शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की दक्षता में सुधार करने के लिए हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विषय में इन्हें दक्ष बनाया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.