scriptEducation news: Know why teachers will install Chaupal and what is the | Education news:जानिए क्यों लगाएंगे शिक्षक चौपाल और क्या है वजह ! | Patrika News

Education news:जानिए क्यों लगाएंगे शिक्षक चौपाल और क्या है वजह !

locationकानपुरPublished: Jun 04, 2023 05:27:25 pm

Submitted by:

Avanish Kumar

Education news:उत्तर प्रदेश के शिक्षा चौपाल लगाकर जी-20 के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे। इस साथ ही निपुण भारत मिशन में जनभागीदारी भी शिक्षक बढ़ाएंगे।

Education news:जानिए क्यों लगाएंगे शिक्षक चौपाल और क्या है वजह !
UP Education News: प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग अब शिक्षा चौपाल लगाकर जी-20 व निपुण भारत मिशन के लिए विद्यार्थियों व अभिभावकों को जागरूक करेगा। गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों व वालेंटियर के माध्यम से इसका आयोजन किया जाएगा। वहीं बच्चों को समर कैंप में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें विद्यालयों के साथ ही डायट भी शामिल किए जाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.