17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में मेट्रो के साथ शुरू होगी इलेक्ट्रिक बसें, इससे दो समस्याओं पर होगा नियंत्रण

शहर में मेट्रो और इलेक्ट्रिक बसों दोनों सेवाओं के शुरू होने से दो तरह की समस्याओं पर नियंत्रण होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
कानपुर में मेट्रो के साथ शुरू होगी इलेक्ट्रिक बसें, इससे दो समस्याओं पर होगा नियंत्रण

कानपुर में मेट्रो के साथ शुरू होगी इलेक्ट्रिक बसें, इससे दो समस्याओं पर होगा नियंत्रण

कानपुर-यूपी के कानपुर में मेट्रो सेवा शुरू होने के साथ ही 100 इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा मिलेगी। इससे लोगों को आने जाने में सुविधा होने के साथ ही प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। इन इलेक्ट्रिक बसों का कार्य हाइवे के प्रवेश द्वार पर बनने वाले सैटेलाइट बस अड्डों से यात्रियों को लाने और ले जाने का होगा। इन इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए कानपुर के अहिरवां के समीप इलेक्ट्रिक चार्जिंग सबस्टेशन बन रहा है। जिसके लिए केडीए ने जमीन भी दे दी है, जिसका निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। यात्रियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। मेट्रो के साथ ही इलेक्ट्रिक बस सुविधा भी मिलेगी।

शहर में मेट्रो और इलेक्ट्रिक बसों दोनों सेवाओं के शुरू होने से दो तरह की समस्याओं पर नियंत्रण होगा। दरअसल मेट्रो और इलेक्ट्रिक बसों के चलने से शहर को प्रदूषण से राहत मिलेगी। इससे गो ग्रीन का मैसेज भी जाएगा। साथ ही कानपुर शहर के पांच हाईवे के प्रवेश द्वार पर बस अड्डों के बनने से झकरकटी का लोड कम हो जाएगा। जिससे जाम नहीं लगेगा और यात्रियों को आवागमन करने में आसानी होगी। इसमें से 50 इलेक्ट्रिक सिटी बसों को सैटेलाइट बस अड्डों के पास लगाया जाएगा, जिनसे गैर राज्य या गैर जनपदों से आने वाले यात्रियों को शहर आने में आसानी हो। वहीं 50 बसों को मेट्रो स्टेशनों के पास लगाया जाएगा, जिनसे यात्रियों को आवागमन में राहत मिल सके।

सिटी बस सेवा एआरएम राकेश अग्रवाल ने बताया कि मंडलायुक्त शहर में जाम और प्रदूषण को खत्म करने के लिए कवायद कर रहे हैं। सैटेलाइट बस अड्डों और मेट्रो स्टेशनों के पास इलेक्ट्रिक बसों की उपलब्धता लोगों को सहूलियतें देंगी। इसके अलावा जाम और प्रदूषण में भी कमी आएगी।