scriptनिर्बाध विधुत आपूर्ति में यह संस्था बनी अड़चन, दो वर्ष में पूरा नही कर पाए टारगेट, अफसरों ने दी बडी चेतावनी | electric work no complete in two years warning kanpur dehat | Patrika News

निर्बाध विधुत आपूर्ति में यह संस्था बनी अड़चन, दो वर्ष में पूरा नही कर पाए टारगेट, अफसरों ने दी बडी चेतावनी

locationकानपुरPublished: Dec 17, 2018 05:10:26 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

एकीकृत ऊर्जा विकास योजना के अंतर्गत कानपुर देहात के नौ नगरों को चुना गया था, जहां विद्युत सुधार का कार्य शुरू किया गया, जो समय पूरा होने के चार माह बाद भी अधूरा है।

bijli

निर्बाध विधुत आपूर्ति में यह संस्था बनी अड़चन, दो वर्ष में पूरा नही कर पाए टारगेट, अफसरों ने दी बडी चेतावनी

कानपुर देहात-आज विद्युत लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है, वहीं आये दिन जर्जर तारों के टूटने, ट्रांसफार्मर फूंकने एवं अन्य समस्याओं के चलते लोगों को अनवरत विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाती है। इसके लिए शासन ने एकीकृत ऊर्जा विकास योजना के अंतर्गत कानपुर देहात के नौ नगरों को चुना था, जहां विद्युत सुधार का कार्य शुरू किया गया, जो समय पूरा के चार माह बाद भी अधूरा है। समय पूरा होने के बाद अब अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था को डेढ़ माह की मोहलत और दे दी है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर 31 जनवरी तक काम पूरा नहीं किया तो बैंक गारंटी जब्त कर ली जाएगी। शेष काम अन्य संस्था से पूरा कराया जाएगा।
इन नगरों में चल रहा सुधार कार्य

आपको बता दें कि एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम) के तहत जिले के अकबरपुर, पुखरायां, झींझक, सिकंदरा, रूरा, डेरापुर, शिवली, रसूलाबाद व अमरौधा नगर निकाय में विद्युत सुधार का काम चल रहा है। इन निकायों की तकरीबन 11 लाख आबादी को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने व बिजली चोरी रोकने के लिए 24.16 करोड़ रुपये से नई विद्युत लाइनें डालने का काम, एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर), ट्रांसफार्मर व पुराने तार बदलने काम किया जा रहा है। इसमें कार्यदायी संस्था ने हद कर दी है, क्योंकि इस काम की समय सीमा दो वर्ष निर्धारित थी, जो चार माह पहले पूरी हो चुकी है और काम अभी भी अधूरा पड़ा है।
अफसरों ने कार्यदायी संस्था को दी ये चेतावनी

इस पर डिस्काम आगरा निदेशक ने कार्यदायी संस्था को हर हाल में 31 जनवरी तक काम पूरा करने की चेतावनी दी है। उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि तय अवधि में काम पूरा नहीं हुआ तो वर्क ऑर्डर रद कर दिया जाएगा। श्रीश कुमार श्रीवास्तव अधीक्षण अभियंता विद्युत कानपुर देहात ने बताया कि कार्यदायी संस्था को अधिक गैंग लगाकर सभी नगर निकायों में 31 जनवरी तक काम पूरा कराने को कहा गया है। काम पूरा न होने की स्थिति में बैंक गारंटी जब्त कर वर्क आर्डर क्लोज कर दिया जाएगा। इसके बाद शेष कार्य अन्य संस्था से कराया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो