scriptसुब्रत राय सहित 18 के खिलाफ लाखों करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, कानपुर में एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला | FIR lodge Against Subrata Roy with 18 other, blemmed fraud | Patrika News

सुब्रत राय सहित 18 के खिलाफ लाखों करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, कानपुर में एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला

locationकानपुरPublished: Nov 30, 2021 03:39:19 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

एडवोकेट अजय टंडन के मुताबिक़ आरोपितों की कंपनियों के द्वारा निवेश, हाउसिंग आदि के नाम पर रकम जमा कराई गई। देश भर के कई गरीब व मजदूरों ने हर दिन पचास-सौ रुपये करके जमा किये थे वो भी ठगी का शिकार हो गए हैं। उक्त आरोपियों ने बोगस कम्पनियां बनाकर काले धन को सफ़ेद बना लिया।

सुब्रत राय सहित 18 के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, कानपुर में एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला

सुब्रत राय सहित 18 के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, कानपुर में एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अजय टंडन ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय (Subrata Roy Sahara) सहित 18 लोगों के खिलाफ काकादेव थाने में तहरीर दी। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच करा धोखाधड़ी समेत अन्य गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। एडवोकेट का आरोप है कि आरोपितों ने कई कम्पनियां और सोसाइटी बनाकर देश भर में 25 लाख लोगों से 25 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
एडवोकेट अजय टंडन ने बताया कि

अजय टंडन सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट हैं और काकादेव में निवास करते हैं। वह ईमानदार भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनके द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक आरोपितों की कंपनियों के द्वारा निवेश, हाउसिंग आदि के नाम पर रकम जमा कराई गई। एडवोकेट अजय का दावा है कि उनके पास 25 लाख करोड़ रुपये के फ्रॉड का एक-एक साक्ष्य मौजूद है, जो उन्होंने पुलिस को दिया है।
यह भी पढ़िए: कोर्ट के आदेश पर कमिश्नरेट के आठ पुलिस कर्मियों पर डकैती का मुकदमा हुआ दर्ज, जानिए पूरा मामला

अजय ने पुलिस को बताया है कि किस सोसाइटी ने कितने हजार व लाख करोड़ का फ्रॉड किया है। अजय ने बताया कि आरोपितों ने बोगस कंपनियां बना काले धन को सफेद किया है। हर दिन सौ-पचास रुपए इनकी कंपनियों ने जमा करने वाले पूरे देश के कई गरीब व मजदूर भी इस ठगी के शिकार हुए हैं। अजय के मुताबिक इसमें कई बड़े नेता और अन्य नामी हस्तियां भी शामिल हैं।
इन्हें बनाया गया आरोपित

सहारा प्रमुख सुब्रत राय, उनकी पत्नी स्वप्ना राय, बेटे सुशांतु राय व सीमांतो राय, बहू चांदनी राय, रिचा, भाई जेबी राय, निदेशक जीतेंद्र कुमार वार्ष्णेय, ऑडिटर पवन कपूर, निदेशक करुणेश अवस्थी, अनिल कुमार पांडेय, रणा जिया, डीके श्रीवास्तव, रोमी दत्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अब्दुल दबीर व ऑडिटर आरएन खन्ना को आरोपित बनाया गया है। इनके खिलाफ धारा 420, 467,468,471(फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना और उनका प्रयोग करना), 120 बी और 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो