अपने शिकायती पत्र में पूनम सोनी निवासी इंद्रधनुष अपार्टमेंट सर्वोदय नगर कानपुर ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सदस्य बनवारी लाल कंछल के पुत्र प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। इसके लिए उन्होंने कंपनी में कई एजेंट रखे हैं। उन्होंने बताया कि अमित कंछल और सचिन कंछल ने उन्हें मान्या इंफ्राबिल्ड वेल प्राइवेट लिमिटेड के हाउसिंग प्रोजेक्ट रोज हाइट लखनऊ में फ्लैट दिखाया था। इसके साथ ही अपनी दूसरी कंपनी शिवांश इन्फ्रा स्टेट प्राइवेट लिमिटेड में चार रेजिडेंसी प्लॉट दिखाएं। उन्हें यह भी कहा गया था कि जो पैसा निवेश होगा। उस पर 2 फ़ीसदी ब्याज भी दिया जाएगा। आपसी सहमति बनने के बाद उन्होंने 27.50 लाख रुपए निवेश किया था।
पूनम सोनी ने बताया कि लगभग 3 महीने तक ब्याज सही मिला। उसके बाद कोविड-19 का बहाना करके ब्याज देना बंद कर दिया। लेकिन आश्वासन दिया कि एक साल का पूरा ब्याज देंगे। लेकिन टालमटोल करते रहे। शक होने पर उन्होंने पूछताछ व छानबीन की तो पता चला कंछल ग्रुप में अपने दोनों प्रोजेक्ट को किसी अन्य कंपनी के हाथ भेज दिया है। उन्होंने नई कंपनी के डायरेक्टर नवांश गोयल और अनुपम प्रकाश पांडे से मुलाकात कर फ्लैट देने की मांग की तो उन्होंने भी इंकार कर दिया और धमकी देते हुए मौके से भगा दिया।
यह भी पढ़ें
दो पतियों वाली पत्नी ने पति के सामने प्रेमी से कह दी यह बातें, हुआ खुलासा, क्या करें पुलिस?
सीओ ने बतायापूनम सोनी की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल के पुत्र डायरेक्टर अमित कंछल, सचिन कंछल अधिकृत अधिकारी वैभव कैला, शिवांश इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के नवांशू गोयल, अनुपम प्रकाश पांडे के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्राधिकारी सर्वोदय नगर ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।